रतलाम सूरज पोर स्कूल की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे प्रशासन के दल का अतिक्रमणकारी दंपती ने जमकर विरोध किया। अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची जेसीबी के सामने बैठ गए। पुलिस बल ने जबरदस्ती कर दंपति को हटाया। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अतिक्रमंकारी व्यक्ति द्वारा दल में शामिल पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार कर झूमा झटकी करने की कोशिश की जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ कर थाने पहुंचाया।

राजमहल परिसर के अंदर शासकीय मिडिल स्कूल है। इस स्कूल की काफी सारी जमीन वर्षो से खाली पड़ी हुई है। इस खाली पड़ी जमीन पर पिछले कई दिनों से कुछ लोगों दवारा तार फेंसिंग के साथ साथ अन्य चीजों से अतिक्रमण किया जा रहा था। जबकि। पूर्व में ही हाईकोर्ट द्वारा राजमहल परिसर के अंदर की जमीन को स्कूल को सौप दिए जाने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के परिपालन में आज प्रशासन का दल तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचा।

दल ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई तो एक अतिक्रमणकारी बी एल सूर्यवंशी और उसकी पत्नी ने विरोध किया। दोनो पति पत्नी अतिक्रमण किए गए। जमीन के हिस्से पर की गई फेंसिंग से हटने को तैयार नहीं हुए। प्रशासन के दल को काफी देर तक अनाप शनाप बोलते रहे। इस दंपति ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री। और स्थानीय विधायक को भीं जमकर कोसा और उनके खिलाफ भी खूब अनाप शनाप कहते हुए दावा करते रहे थे की जमीन उन्होंने रतलाम के महाराजा से खरीदी थी।

प्रशासन के दल ने लगभग 5 घंटे पति पत्नी को समझाता रहा लेकिन नही माने। प्रशासन के दल ने पुलिस बोल बुलवाया। पुलिस बोल ने भी काफी समझाया लेकिन दोनो पति पत्नी हटने को तैयार नहीं हुए। तब पुलिस ने पति पत्नी को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की तो दोनो इसका विरोध करने लगे।लेकिन पुलिस ने पति को टंगा टोली करके और उसकी पत्नी को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर हटाया। उसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़ा गया। जबरदस्ती हटाने से नाराज पति ने मौके से वापस लोट रहे। प्रशासन के दल में शामिल पटवारी तेजवीर चौधरी की मोटर साइकल रोक कर उसके साथ। अश्लील गाली गलोच कर अभद्रता कर झूमा झटकी करने की कोशिश की जिसे मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और वाहन में बिठाकर पुलिस थाने। पहुंचाया।

error: Content is protected !!