
रतलाम iv news दो नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी अधेड़ किराना व्यवसाई के मकान पर आज जेसीबी का पंजा चल गया। कारवाई के दौरान। किराना व्यासायी के परिवारजन मकान नही तोड़ने के लिए गुहार लगाते रहे। आरोपी की पत्नी तो बेहोश हो गई थी।
आरोपी अर्जुन नगर निवासी नाथूलाल राठौर के खिलाफ कल क्षेत्र की हिंदी नाबालिग। बच्चियों केनसाथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया था। आरोपी नाथुलाल राठौड़ क्षेत्र में अन्नपूर्णा किराना दुकान है।
प्रशासन ने रहवासी क्षेत्र में व्यवसाय अनुमति नहीं होने पर दुकान का अगले हिस्से पर जेसीबी मशीन चलवा कर दुकान तोड़ दी। आरोपी अधेड़ नाथूलाल के परिजन हाथ जोड़कर प्रशासन से गुहार लगाते रहे, बेटी ने कहामेरे पापा ने ऐसा कोई काम नही किया , हमारे घर में भी छोटी छोटी बच्चियां है, उधारी मांगना क्या गलत है, जब मकान दुकान कच्चा था तब कोई नहीं आया पक्का बनते ही सब आ गए ।
लेकिन प्रशासन कोई गुहार नही सुनी । मौके पर एसडीम संजीव केशव पांडेय, सी एस पी हेमंत चौहान, निगम इंजीनियर जी के ज्यासवाल , मनीष तिवारी सहित निगम अमला और पुलिस फोर्स मौजूद था ।
कार्यवाही पर सवाल
प्रशासन की उक्त कार्यवाही पर तरह तरह के सवाल भी उठते रहे । प्रशासन का पक्ष रखने के लिए अधिकारी एक दूसरे के नाम बता कर टाल मटोल करते रहे । बाद मे सी एस पी हेमंत चौहान ने मीडिया को जानकारी दी।
महिला हुई बेहोश
कार्यवाही के दौरान आरोपी नाथूलाल राठौर की पत्नी अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गई जिसे स्टेशन रोड थाना प्रभारी के वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया
