जावरा मात्र 11 वर्ष की आयु में कराटे में लक्ष्य ने 15 गोल्ड 2 सिल्वर 1 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। 21 से 25 जुलाई 2023 को नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज 2023 मैं लक्ष्य ने कराटे में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

नेपाल के प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर , लक्ष्य मधयप्रदेश से अकेले इंटरनैशनल कराटे का प्रतिभागी था।लक्ष्य जैन डांगी कक्षा 6th मे महावीर जैन नेशनल स्कूल जावरा में अध्ययनरत है।लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, कोच शेख शरीफुद्दीन एवं सह कोच पवन सरगरा को दिया।


एथलेटिक्स मैं जावरा की कविता हंस एवं साथ ही जावरा से खो-खो टीम में गोल्ड मेडल हासिल किया ।अपनी आयु से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले जावरा शहर के होनहार बालक लक्ष्य पिता सुरेंद्र जैन डांगी ने इस बार जावरा का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया |

By V meena

You missed

error: Content is protected !!