जावरा जावरा में स्कूल के बच्चो से भरी एक मैजिक वाहन को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आठ छात्राएं घायल हो गई। सभी को जावरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यह सभी बच्चे ग्राम बोरदा से जावरा पढ़ने के लिए आ रहे थे।


घटना सुबह करीब सवा दस बजे की है। ग्राम बोरदा से जावरा के मॉडल स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं को लेकर एक मैजिक वाहन सर्किट हाउस रोड पर से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही त्रिमुर्ति स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर में मैजिक में बैठी स्कूल की छात्राएं घायल हो गई।

घटना स्थल पर जमा हुए लोगो ने छात्राओं को निकाल कर इलाज के लिए जावरा हॉस्पिटल पहुचाया। घटना में आठ छात्राओं को चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। घायल छात्राओं में .कविता पिता जगदीश माली उम्र 14 वर्ष , रानी पिता गोपाल प्रजापत उम्र 15 , सलोनी माली पिता बालू माली उम्र 14, तनुश्री माली पिता विनोद माली उम्र 15 वर्ष, नहरी मेव पिता इस्माइल खा उम्र 15,आकाश माली पिता रमेश उम्र 15,रवि प्रजापत पिता शांतिलाल उम्र 15 साल,कशिश पिता वीरेंद्र सिंह उम्र 12 साल सभी निवासी बोरदा ओर पिकअप ड्राइवर विरेंद्र सिंह पिता भारत सिंह उम्र 23 साल निवासी कुमाहरीपुरा जावरा है।
घटना के बाद मौके से पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर थाने खड़ा करवा दिया। स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!