
रतलाम। पुलिस अगर पूरी शिद्दत से किसी की तलाश करने जुट जाए तो उसे सफलता जरूर मिलती है। रतलाम के मानक चौक पुलिस ने आज इसी तरह की शिद्दत से जुट कर एक चांदी कारोबारी को करीब डेढ़ लाख के नुकसान से बचा लिया। चांदी कारोबारी ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
पूरा मामला यह ही की ईदगाह निवासी जयंत शर्मा चांदी का कारोबार करते है। आज शाम को वह दो किलो चांदी एक प्लास्टिक थैले में लेकर मोटर साइकल से चमारिया नाका कारीगर को देने जा रहें थे। रास्ते में कही चांदी रखी हुई प्लास्टिक की थैली गिर गई। जयंत शर्मा को ध्यान नही रहा । जयंत शर्मा जब चमारियां नाका पहुंचे मोटर साइकिल रोकी तब उनका ध्यान गया। चांदी कि थेली मोटर साइकल पर नही देख कर जयंत शर्मा सकते में आ गए।
उन्होंने तत्काल मानक चौक पुलिस से संपर्क किया। मानक चौक पुलिस थाना प्रभारी अनुराग यादव ने कही गिरी चांदी को तलाशने में पुलिसकर्मियों को लगाया। ईदगाह रोड से लेकर चमारियाँ नाका तक रास्ते पर लगे सी सी टी वी केमरे चेक किए गए। एक केमरे में मोटर साइकल से चांदी की थैली गिरते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उस क्षेत्र के लोगो से पूछताछ की लेकिन चांदी की थैली ईदगाह रोड नाले के पास मिल गई। पुलिस ने चांदी की थैली को थाने लाकर उसके मालिक जयंत शर्मा को सोपा।
