रतलाम केदारेश्वर दर्शन कर अपने गांव लोट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक कों टेंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।

घटना मऊ रोड पर कृषि मंडी के पास रविवार शाम की है।
18 वर्षीय आयुष पिता मुकेश पाटीदार निवासी ग्राम लुनेरा, 20 वर्षीय वेभव पिता बबलू पंवार निवासी ग्राम धराड और 16 वर्ष विनायक पिता भरत लाल निवासी धराड़ एक बाइक पर सवार होकर केदारेश्वर दर्शन करने गए थे, वहा से वापस लोट रहे थे रतलाम से गुजरते समय कृषि उपज मंडी के आगे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उधर से गुजर रहे अजाक्स नेता चंद्रशेखर लश्करी और उनके साथियों ने सूचना कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

जिला चिकित्सालय में पहुंचने पर दो युवक आयुष और विनायक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि तब तक वैभव को अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला सहित पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंचे। दोनो मृतकों के शव पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुचाए गए। जहा कल सोमवार को पोस्ट मार्टम। होने के बाद शव परिजनों को सौप दिए जाएंगे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!