रतलाम। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास पर्व के माध्यम से रतलाम को भी लाखों, करोड़ की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसी क्रम में रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत करीब दर्जनभर ग्राम पंचायतों में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा 265 लाख रुपए के विकास कार्यों का शीला पूजन व लोकार्पण किया गया।

विकास पर्व के तहत विधायक श्री मकवाना द्वारा सेक्टर- ग्राम ईसरथुनी व ग्राम बिबड़ोड अंतर्गत ग्राम ईसरथूनी, बंजली, गोपालपुरा, जामथुन, जुलवानिया, डेलनपुर, बिबडोड, पलसोड़ी, रामपुरिया, राजपुरा, सागोद में विकास का पर्व मनाते हुए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। ग्रामीण अंचलों में निरंतर विकास कार्य होने से और सौगात मिलने से क्षेत्र के रहवासियों में हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर सरपंच नाथूलाल भाभर, उपसरपंच जयराज सिंह, संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य पवन जाट, नाथूलाल गामड़, जनपद पंचायत सदस्य रमेश खदेड़ा, जिला महामंत्री विकास पारगी, सरपंच बिबड़ोड अंबाराम मईड़ा, वरिष्ठ परमानंद गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर, सुरेश गुर्जर, अशोक धाकड़, महामंत्री नाहरू डामर, ग्राम पंचायत सरपंच सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!