
रतलाम आदिवासी संगठन जयस के एक नेता के खिलाफ सरकारी स्कूल के एक टीचर ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत की है। फोन पर मिली धमकी का ऑडियो भी शिकायत के साथ टीचर ने दिया है।
जानकारी के मुताबिक बाजना तहसील के राजापुरा गांव के तहत आने वाले ग्राम पाटलिया घाट के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेश कुमार भगोरा ने सैलाना के जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ रतलाम के औद्योगिक पुलिस थाने में शिकायत की है।
शिक्षक भगोरा ने मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर रतलाम औधोगिक पुलिस थाने में शिकायत की है। शिकायत में शिक्षक राजेश कुमार भगोरा ने बताया जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने धमकी देते हुए सैलाना विधायक तथा रतलाम कलेक्टर का नाम लेकर भी गालियां दी है।

इस शिकायत में शिक्षक भगोरा ने बताया की वह रतलाम से स्कूल अकेले आते जाते है। कभी भी कोई घटना हो सकती है। उनकी जान को खतरा हो सकता है। शिक्षक भगौरा ने शिकायत में कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
