रतलाम,IV NEWS ।संत भगवंतो की आत्मरक्षा व सम्मान में जैन समाज सड़क पर उतर गया है। समाज ने जैन आचार्य की हुई हत्या के विरोध में आक्रोश रैली निकाल कर,जैन समाज ने आधे दिन अपना कारोबार बंद रखा। सकल जैन श्री संघ रतलाम की आक्रोश रैली चौमुखी पुल से निकली ।

रैली जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदीजी महाराज साहब की कर्नाटक प्रदेश में हुई निर्मम हत्या के विरोध में निकाली गई थी । समस्त अहिंसा प्रेमी रेली में शरीक हुए और इस कुक्रत्य का पुरजोर विरोध दर्ज कराया ताकि भविष्य में इस प्रकार की जघन्य घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।

रैली आचार्य कुलबोधी सुरीश्वरजी, आचार्य कल्याण रत्न विजयजी के मांगलिक पश्चात साधु संतो के सानिध्य में शुरू हुई । जो शहर के प्रमुख मार्गो चोमुखीपुल चोराहा से प्रारंभ होकर नोलाईपुरा, धानमंडी,कॉलेज रोड़,नगर निगम होते हुए दो बत्ती पहुंची । यहां हत्याकांड की तीखी भ्रसना करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन एसडीएम संजीव केशव पांडेय को सौपा गया ।


रैली में सकल जैन श्री संघ के ललित कोठारी, जयंत बोहरा, ओम अग्रवाल, राजेंद्र खाबिया, दिगंबर जैन समाज के कमलेश पापरीवाल, कीर्ति बड़जात्या , पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला ,कांग्रेस नेता महेंद्र कटारिया सहित समाज जन शरीक हुए। ज्ञापन स्थल पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप भी पहूंच कर शरीक हुए । विधायक काश्यप ने जैन आचार्य की हत्या होने पर निंदा की। संघ सरक्षक हिम्मत कोठारी ने जैन आचार्य की हुई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा

By V meena

You missed

error: Content is protected !!