रतलाम । होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है । इस बार मतदाता जिस प्रत्याशी को वोट करेगा वह अपना वोट सही हुआ या नहीं यह देख कर भी तय कर सकेगा । इसके लिए
ईवीवीएम वीवीपेट मशीन का प्रर्दशन भी शुरू किया गया है । जिले के 10 लाख 57 हजार 788 मतदाताओं वाली सूची को फिर से अपग्रेड करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। यह काम अब अक्टूबर तक चलेगा। विधानसभा चुनाव के लिए चार अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग इसी वोटर लिस्ट से होगी। इसके लिए बीएलओ, सुपरवाइजर जुटे हुए हैं। ऑनलाइन मिल रहे आवेदनों को भी प्रक्रिया में लिया जा रहा है। जनवरी के बाद अप्रैल में तैयार हुई पुनरीक्षण सूची के मुताबिक वर्तमान में जिले में 5 लाख 33 हजार 768 महिला, 5 लाख 23 हजार 993 पुरुष और 27 अन्य मतदाता हैं। उधर निर्वाचन विभाग ने सही वोटिंग करने और प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईवीएम वीवीपेट का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसमें मतदाताओं से नकली मतदान करवाकर मशीनों के उपयोग एवं संचालन की जानकारी दी जा रही है।

विधानसभा वोटररतलाम ग्रामीण 203615रतलाम सिटी 209663सैलाना 203137जावरा 227029आलोट 214344 भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार वर्तमान में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर ईवीएम वीवीपेटडेमोस्ट ेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसके बाद प्रत्येक नगर में प्रदर्शन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना, जावरा, आलोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सेंटर बनाए हैं।
यहां पर कोई भी नकली मतदान करके पूरी प्रक्रिया जान सकता है। समझाने के लिए सेंटर पर कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। बता दें विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग को 2150 ईवीएम मिल चुकी है। बेंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा चेक करने के बाद मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। अब ये मशीन चुनाव के समय ही बाहर आएंगी।

By V meena

error: Content is protected !!