
रतलाम । IN NEWS । नगर निगम के स्वामित्व वाले गांधी उधान के पीछे बन रहे गोल्ड कांप्लेक्स की आड़ में उधान के हरे भरे पेड़ो की बलि और इन पेड़ो पर घोसलो में पल रहे नवजात मूक परिंदो की हत्या होने से शहर के जीव मैत्री और पर्यावरण प्रेमियों में खासा आक्रोश है । मंगलवार की सुबह चौमुखी पुल से जीव मैत्री परिवार ने हाथो में काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला। शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ जुलूस गांधी उधान पहुंचा, जहां महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन किया गया । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जो नामजद हो, शहर के पर्यावरण को लेकर समिति का गठन हो जो तय करें उसी के बाद पेड़ो को कटने की अनुमति दी जाए ।
ज्ञापन लेने SDM संजीव केशव पांडेय गांधी उधान पहुंचे थे।

–नियमो को ताक में रखकर काटे पेड़
गांधी उद्यान में बेरहमी से काटे गए पेड़ो को गोल्ड कांप्लेक्स निर्माण में बाधक बताया जा रहा है। इन वृक्षों को काटने में अनुमति के नाम पर नगर निगम के आला अधिकारियों ने भी खेल खेला है और अनुमति के नाम पर मनमर्जी के नियम बता कर गुमराह किया है। इस कार्यवाही से भी शहर में नाराजी है।
तब से अब तक लगातार जनाक्रोश ने निगम की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। पर्यावरण प्रेमियों और जीव मैत्री परिवार ने पेड़ो की कटाई और उन पेड़ो पर बने घोसलो में पल रहे नवजात परिंदो की हत्या का धरना , हस्ताक्षर अभियान और मौन रैली के माध्यम से अपना आक्रोश मुखर किया है। हालाकि पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है जो अब नामजद करने की मांग की जा रही है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस संवेदनशील मुद्दे से राजनीति को दूर रखने की अपील तक की गई है।
— विधायक ने रखा अपना पक्ष
इस मामले में शहर विधायक चेतन्य काश्यप पर भी निशाना साधा गया था। लेकिन एक समारोह में पहूचे विधायक ने मंच से अपना पक्ष रखते हुए कहा जब पेड़ो को काटा गया था तब वे भोपाल में थे । जब उन तक उक्त मामला पहूंचा तो उन्होंने तत्काल प्रशासन और महापौर से चर्चा कर अपनी आपत्ति जता कर भविष्य में इस तरह का कृत्य नही होने की सख्त हिदायत दी है।