रतलाम | IVNews | 21 मार्च 2023 | रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की छवि अब लोगो के मन मे एक संवेदनशील और सख्त कलेक्टर के रूप में बनती जा रही है। गरीब लोगों की मदद करने के साथ साथ गुंडों बदमाशो के खिलाफ करवाई करने में देर नही करते है।
सोमवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जहां एक आदिवासी बालिका की शिकायत पर उसके पिता के इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल द्वारा मना करने पर तत्काल हॉस्पिटल पहुचकर बालिका के पिता के इलाज की व्यवस्था करवाई थी। वही आज कलेक्टर ने एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे अज्जू शेरानी द्वारा कुछ लोगो के भूखण्डो पर जमाये गए अवैध कब्जा हटाकर भूखण्ड मालिको को कब्जा दिलाया गया। इस कार्रवाई में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पूरी तरह से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की तरह दिखे। कार्रवाई के दौरान गुंडे अज्जू शेरानी को बुलवाकर साफ साफ और सख्त लफ्जो में कहा कि सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा… कड़ी कार्यवाही करूँगा… गुंडे की तरफ लपकते हुए कहा कि कोसी को चमकना मत, नही तो नेस्तनाबूद कर दूंगा।


ये सभी भूखण्डधारी आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास अपनी गुहार लफाने पहुचे थे।
इन भूखण्डधारियो ने शिकायत में बताया था कि गुंडे अज्जू शेरानी ने उनके भूखंडों पर अवैध कब्जा जमा रखा है।कलेक्टर ने शिकायत सुनी और पुलिस बल के साथ अधिकारीयो को लेकर स्वयं मिट टाउन स्थित मौके पर पहुंच गए ।
कलेक्टर ने जब अवैध रूप से जमीनों का कब्जा छुड़वाया तो भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी भी मौके पर पहुंचा और कार्यवाही का विरोध किया ।
-जब विरोध हुआ तो कलेक्टर ने भी अपनी कलेक्ट्री दिखाने में देर नहीं कि , फटकारते हुए कलेक्टर ने कहा सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा , कड़ी कार्यवाही करूंगा … लपकते हुए कलेक्टर ने कहा किसी को चमकाना मत , नेस्तबूत कर दूंगा .

देखें वीडियो –

By V meena

Leave a Reply

You missed

error: Content is protected !!