रतलाम IV न्यूज

गुरु शिष्य के रिश्ते शुक्रवार सुबह तार होते उस समय नजर आए जब कलेक्टर कार्यालय पहुंचे स्कूली बच्चों ने अपनी ही टीचर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग कर डाली। दरअसल कक्षा 8 वीं के ये बच्चे बंजली के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ते हैं। गुरुवार शाम जब स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूल के बाहर बच्चे मस्ती करते हुए अपने घर जा रहे थे। इन बच्चो के आगे उनकी टीचर सुनीता पंवार भी घर जा रही थी। बच्चो की मस्ती देख कर टीचर को इतना गुस्सा आया की उन्होंने रास्ते में ही बच्चो को पीटने में देर नहीं की , एक छात्र के गाल पर तो चप्पल मारने का भी आरोप लगा है।

शुक्रवार सुबह बच्चे बंजली सरपंच पति भूरालाल डाबी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और टीचर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। टीचर को हटाने की मांग करने वाले बच्चे बताते हैं टीचर हमारे आगे चल रही थी उनको शंक हुआ की हम उनकी बात कर रहे हैं बस अपनी चप्पल उतरी एक छात्र के गाल पर मार दी, बाकी लड़को को लोहे के पाइप से पिट दिया एक लड़के को तो हाथ में खून भी आ गया था। इस मामले में सरपंच पति भूरालाल डाबी का कहना है ये टीचर अब इस स्कूल में नही चाहिए कलेक्ट से यही मांग की है। बताया जाता है कि टीचर सुनीता पंवार करीब एक साल से इस स्कूल में है। मामले की जानकारी देते हुए टीचर ने बताते हुए साफ साफ शब्दों में कहा मै माफी नहीं मंगूगी, एक औरत का भी सम्मान होता है । बच्चे गाली गलौच कर रहे थे।

error: Content is protected !!