रतलाम तालाब की पाल किनारे खड़े होकर खरीदार का इंतजार कर रहे एक युवक के पास से पुलिस को अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड मिला। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक यही पिस्टल ओर कारतूस बेचने के लिए ही आया था।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने वाले गुंडा बदमाशो के विरुद्ध चेकिंग कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शहेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के नेतृत्व में अवैध हथियारों की धरपकड़ करने हेतु संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गढ़कैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग की चेक्स वाली शर्ट एवं निले रंग की जीन्स पहन रखी है, वह अपने पास एक लोहे की पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। सूचना पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर चेकिंग करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति गढकैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास खड़ा होकर इधर उधर देखता हुआ किसी का इंतजार करता हुआ दिखाई दिया। जो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नरेश सिन्हा पिता धन्नालाल जी सिन्हा जाति चर्मकार उम्र 52 साल नि.03 करमदी रोड चमारिया नाका रतलाम का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कमर के पीछे पेट मे ठुसी हुई 1 पिस्टल मिली जिसकी मैग्जिन को देखने पर उसमे 1 जिंदा राउण्ड भरा मिला। आरोपी नरेश सिन्हा से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड को रखने के लाईसेस के बारे में पूछने पर उसने नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:
नरेश सिन्हा पिता धन्नालाल जी सिन्हा जाति चर्मकार उम्र 52 साल नि.03 करमदी रोड चमारिया नाका रतलाम।

जब्त सामग्री
01 पिस्टल और 01 जिंदा राउंड।

सराहनीय भूमिका:

उप निरी अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक, प्रआर नारायण सिंह जादौन, प्रआर तेज सिंह जगावत, आर संदीप भदौरिया आदि।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!