ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि देव ने शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। जिससे 4 राशि के जातकों को धनलाभ और तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं।
ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि शनि देव ने 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। जिस पर राहु देव का आधिपत्य है। ज्योतिष अनुसार शनि देव और राहु ग्रह में मित्रता का भाव विद्यमान हैं। इसलिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों को शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शनि देव कर्म भाव के स्वामी होकर लाभ के भाव में स्थित हैं। इसलिए इस समय आपकी आय़ में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय जो लोग सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे हैं, उनकी जॉब लग सकती है। साथ ही मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन आपको यहां जुआ, सट्टा, शराब मतलब बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि एक तो आपकी राशि से स्वामी बुध देव से शनि ग्रह की मित्रता है। इसके साथ ही आपकी गोचर कुंडली में यह अष्टमेश और नवमेश के स्वामी होकर भाग्य स्थान में स्थित हैं। इसलिए यहां पर आपको विदेश जाने का यात्रा योग बन रहा है। साथ ही गुप्त तरीके से धन आएगा। वहीं रिसर्च और विज्ञान से जितने लोग जुड़े हुए हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। लेकिन यात्राओं में थोड़ा शारीरिक कष्ट हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों को शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शनि छठे और सप्तम स्थान के स्वामी होकर दांपत्य जीवन के भाव में बैठे हैं। इसलिए आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे। पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। साथ ही कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं ससुराल पक्ष से सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं नए व्यापारिक समझौते भी हो सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शनि देव का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश तुला राशि के जातकों को आर्थिक दृष्टि से अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के पंचम और चतुर्थ भाव के स्वामी होकर आय के स्थान में बैठे हैं। साथ ही केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाकर बैठे हैं। इसलिए बुद्धि, विद्या से लाभ प्राप्त होगा। वहीं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। साथ ही आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। इंटरव्यू में पास हो सकते हैं।