जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने की कृषि मंत्री से मुलाकात,, बेमौसम से फसलो को हुए नुकसान को बताया,, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग
जावरा/भोपाल
प्रदेश के किसान भाइयों के साथ सरकार खड़ी है।आपदा से हुई क्षति का सर्वे कराया जाकर राहत देने का प्रयास किया जाएगा।
उक्त आशय का आश्वासन प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय को दिया।विधायक डॉ पांडेय ने विगत दिनों हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में फसलों को हुई क्षति की जानकारी देते हुए क्षतिपूर्ति राहत मुआवजा प्रदान करने की मांग करते हुए पत्र दिया।आपने कृषि मंत्री श्री पटेल को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसलों को बहुत नुकसान हुआ,वही कुछ स्थानों पर काटी हुई फसलें खलिहान में रखी हुई थी वह भी खराब हुई।किसानों के साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया।जिस पर श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि किसानों के दुख को सरकार समझती है।सभी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने के निर्देश दे दिए गए है।उसके बाद ही राहत की कार्यवाही की जाएगी