
रतलाम कन्या संकुल शिवगढ़ के 254 अक्षरों को साक्षर करने के लिए अक्षर मित्र का सम्मान समारोह का आयोजन सह समन्वयक देवेंद्र वाघेला के नेतृत्व में जन शिक्षा केंद्र शिवगढ पर किया गया
सम्मान समारोह में बीआरसीसी सैलाना जयेंद्र सिंह हाडा बीएसी रविंद्र त्रिवेदी ,सह समन्वयक साक्षरता डॉ रविंद्र उपाध्याय, बीएसी श्रीमती स्मिता शुक्ला, जन शिक्षक रमेश परिहार की उपस्थिति में किया गया।

सभी सामाजिक चेतना केंद्र के प्रभारी शांतिलाल पाठक महेंद्र देवड़ा,नागुलाल मईडा,बालमुकुंद पाटीदार भारत सिंह चौहान ,किशोर पवन पप्पू सिलावट पप्पू अमलियार सुभाष दिनकर सेतु मीणा मोतीलाल मइडा,लक्ष्मण गोदा, लक्ष्मण, सेतु मइडा, दिलीप आर्य के प्रयास से अक्षर मित्र का सम्मान कलेक्टर महोदय और मुख्य कार्य पालम अधिकारी महोदय के साइन किए हुए प्रमाण पत्र देकर किया गया
कन्या संकुल शिक्षक संकुल शिवगढ़ के सर्वश्रेष्ठ अक्षर मित्र सुहागी हारी, रावजी वसुनिया, संतोष डामर ,हरिश्चंद्र म इला, प्रेम पारगी, नारायण पारगी संतोष , कैलाश पारगी को बुलाकर उनके काम के लिए उन्हें सम्मान किया प्रमाण पत्र दिएइस कार्यक्रम में सभी सामाजिक चेतना केंद्र प्रभारी उपस्थित थे सम्मान समारोह का संचालन देवेंद्र वाघेला सह समन्वयक साक्षरता कन्या संकुल शिवगढ ने किया
