रतलामIv news। मानसून की बारिश के बीच बोदिना गांब में अचानक एक घर मे तेंदुआ घुस गया। घर मे आगे के कमरे में सो रहे परिवार के लोग तेंदुए को देख भाग निकले। लोगो ने गांब के लोगो को घर मे तेंदुआ घुस आने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी। मध्यरात शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तड़के सुबह तेंदुआ उज्जैन के दल ने पकड़ लिया।


रात साढ़े10 बजे घर में आया तेंदुआ
यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे के मध्य की है। सूचना मिलने पर रात को ही मोके पर पुलिस और वन विभाग का अमला पहुचा। पुलिस ने गांब के लोगो को अपने घरों में ही रहने को कहा। रतलाम से पहुंचा वन विभाग का अमला तेंदुआ को पकड़ने में असमर्थ रहा। वजह पकड़ने के लिए संसाधन का नही होना था । रतलाम वन विभाग द्वारा इंदौर से तेंदुआ पकड़ने वाले दल को बुलाया गया है । बताया जाता है कि तेंदुआ बोदिना गांब की नई आबादी क्षेत्र के निवासी गोपाल गायरी के कच्चे मकान में उस समय घुसा जब गोपाल अपने परिवार के साथ आगे कमरे में सो रहा था और पीछे वाले कमरे में उसका एक लड़का सो रहा था। जैसे ही तेंदुआ घुसा वैसे ही आवाज हुई तो गोपाल ओर उसकी पत्नी और लड़की भाग निकले। लेकिन पिछले कमरे में सो रहा उसका लड़का वहीं रह गया था। जिसे ग्रामीणों ने मकान की छत की चद्दर हटाकर किसी तरह से बाहर निकाला। तेंदुआ अभी भी गोपाल के घर के आगे वाले कमरे के दरवाजे के पास ही बैठा है। वन विभाग का अमला उस पर नजर बनाए हुए है। और उसे पकड़ने के लिए उज्जैन इंदौर से आज रहे दल का इंतजार कर रहा है। ग्रामीण भी अपने घर की छतों पर चढे हुए है। तेंदुआ काफी बड़ा था।


रहता है तेंदुए का मूमेंट
रतलाम जिले के आदिवासी अंचल सैलाना – बाजना में तेंदुए का अक्सर मूमेंट बना रहता है । कुछ महीने पहले मार्च अप्रेल में भी ग्राम पंचायत पाटडी के ग्राम बेडदी में तेंदुए ने पुनः एक आदिवासी कास्तकार के बाड़े में बंधे सभी बकरे-बकरियों को अपना शिकार बना लिया था । इससे पहले बडायला माता जी और राजपुरा के घाटों पर तेंदुए के मूमेंट होने की सूचना पर वन विभाग की इंदौर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया था । आश्चर्य की बात तो यह है कि अंचल में तेंदुए के मूमेंट होने के बाद भी वन विभाग का स्थानीय अमला बेसहारा होकर संसाधन विहीन है । जो इंदौर उज्जैन की टीम के सहारे ही है ।
पकड़ लिया तेंदुआ
उज्जैन से वन विभाग का अमला मध्यरात करीब पौने तीन बजे बोदिना पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । रेस्क्यू प्रभारी मदन सिंह मौर्य के नेतृत्व में तेंदुए को एयरगन से बेहोशी का इंग्जेक्शन देकर एक घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया गया । सुबह करीब सवा चार बजे पकड़ में आये तेंदुए को टीम रतलाम लेकर आई यहां स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा कि वह बीमार तो नहीं है । बीमारी होगी तो टीम उसे इंदौर ले जाएगी । स्वस्थ होने पर उसे गांधीसागर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!