रतलाम। खेत पर सेड के विवाद में भतीजो ने काका ओर उसके पुत्रो पर लाठी ओर पत्थरो से हमला कर दिया। इस हमले में काका की मौत हो गई जबकि उसके दो पुत्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

बिलपांक पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा में मगन पिता कालू भाभर (70 वर्ष) निवासी ग्राम ईमलीपाड़ा तथा उसके भतीजों कांतिलाल भाभर उर्फ कांतू पिता बाबू भाभर अादि के खेत पास-पास में है। खेत के सेड़े को लेकर उनके बीच शुक्रवार दोपहर में झगड़ा हुअा था। कुछ देर विवाद चलने के बाद शांत हो गया था।उसे लेकर शनिवार सुबह करीब 11 बजे पुन: विवाद की स्थिति बन गई तथा अारोपित कांतिलाल उर्फ कांतू, उसके भाई शांतिलाल उर्फ शांतू, कैलाश व राकेश तथा दो महिलाअों ने पत्थर व लाठी से हमला कर दिया। मगन, उनके पुत्र राजेश भाभर (35) व तेजराम भाभर (31) पर पत्थर फेंके गए तथा लाठी से भी मारपीट की गई। इससे तीनों घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मगन को मृत घोषित किया गया। इसके बाद उसका शव मेडिकल कालेज भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

तेजराम ने बताया कि हमारा व ताऊजी स्वर्गीय बाबू भाभर के पुत्रों कांतिलाल उर्फ कांतू, शांतिलाल उर्फ शांतू अादि का खेत पास-पास में है। दोनों के खेत के सेडा एक ही है। शुक्रवार दोपहर कांतिलाल व उसके भाइयों ने हमारी जमीन की तरफ सेड़ा सरकाकर पत्थर रख दिए थे। इसका विरोध करने पर विवाद किया था। सेड़े का फैसला करने के लिए वह शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव के दस-बारह लोगों को बुलाकर खेत पर लाया था तथा उनसे कह रहा था कि अाप लोग बता दो सेडा कहां करना है अौर किसकी कहां तक जमीन है। गांव के लोग अाए तभी कांतिलाल उर्फ कांतू, उसके भाई शांतिलाल उर्फ शांतू, कैलाश, राकेश व दो महिलाएं अाकर विवाद करने लगी तथा पथराव शुरू कर दिया। उनके ऊपर कई पत्थर बरसाए गए तथा लाठी से भी मारपीट की। पिता मगन के सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया, इससे वे बोहेश होकर वहीं गिर गए थे। उसके पेट व अन्य जगह चोट अाई है। उसके बड़े भाई राजेश के सिर में चोट अाई है। पुलिस अारोपियों की तलाश कर रही है।

You missed

error: Content is protected !!