रतलाम, विधायक चेतन्य काश्यप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित महासंपर्क अभियान में नमो नमः रेसीडेंसी पहुंचे। प्रबुद्धजनों से मुलाकात के दौरान उन्हे क्षेत्र में उप प्रवर्तक श्री अरूणमुनिजी म.सा. के विराजित होने की सूचना मिली, तो उन्होने पार्टी नेताओं के साथ पहुंचकर उप प्रवर्तकजी के दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त लिया। इस दौरान श्री काश्यप ने धार्मिक चर्चा भी की। इस दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, मयूर पुरोहित, निशा सोमानी, पवन सोमानी, गुरनामसिंह, ललित पटवा, गगनदीप सिंह, हेमंत श्रीमाल, सोमचंद सुराणा, दिनेश पटेल, आशीष मेहता, सम्यक पिपाड़ा आदि उपस्थित रहे।