रतलाम। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महासंपर्क अभियान के माध्यम से विधायक चेतन्य काश्यप घर-घर दस्तक दे रहे है। इसी कड़ी में अभियान के दूसरे दिन वह शहर के प्रबुद्धजनों के निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


महासंपर्क अभियान के तहत श्री काश्यप सुयोग परिसर स्थित पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के निवास पहुंचे और कुशलक्षेम जानकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। इंदिरा नगर में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयकुमार जलज और प्रो. अजहर हाशमी के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए उनसे चर्चा की। इस दौरान श्री काश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
श्री काश्यप इसके बाद नमो नमः रेसीडेंसी में श्री गुरू तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष गुरनामसिंह के निवास पर पहुंचकर मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल का पेम्पलेट प्रदान कर विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की। अलकापुरी में जयंत बोहरा के निवास पहुंचने पर विधायक श्री काश्यप का स्वागत सत्कार किया गया।


श्री काश्यप ने वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के वरिष्ठ नेता कॉमरेड गोविंदलाल शर्मा की पत्नी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। महासंपर्क अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, विनोद यादव, पार्षद देवश्री पुरोहित, अनिता वसावा, निशा सोमानी, पवन सोमानी, मुकेश मीणा, जयेश वसावा, हंसराज चौपड़ा, सुरेश मूणत, हरीश यादव, हिम्मत गेलड़ा, रक्षित जैन, साक्षी बोहरा, आर.पी. जाटवा, गिरीष अग्रवाल, प्रकाश मूणत, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश मांडोत, प्रमोद बोहरा, सुशील अजमेरा, अंकित जैन, ललित पटवा, गगनदीप सिंह, हेमंत श्रीमाल, सोमचंद सुराणा, दिनेश पटेल, आशीष मेहता, सम्यक पिपाड़ा आदि मौजूद रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!