मेष
मेष राशि के लोग ऑफिस में छोटे बड़े सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलें, प्रयास करें कि आपका सभी के साथ व्यवहार मित्रता पूर्वक हो. जो व्यापारी अभी तक उदास है आज का दिन उनके लिए शुभ संकेत लेकर आया है जिसके चलते दिन के अंत तक बड़े सौदे हाथ लगेंगे. युवाओं को ज्ञान के आस-पास रहना चाहिए. यदि कोई आपको उचित मार्गदर्शन करता है, तो संदेह नहीं करना चाहिए. आज के दिन परिवार से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा, जिसके चलते आज आप अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अच्छा महसूस करेंगे. सेहत को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को अपना ध्यान देना होगा, तो वही दूसरी ओर डॉक्टर के संपर्क में बनी रहें.

वृष
इस राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को सजगता के साथ करने होंगे, कार्यों में गलती अपमान जनक स्थितियां ला सकती हैं. व्यापारी वर्ग धन लाभ या पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे, तो इसका फायदा भी आपको ही होगा. युवाओं की मानसिक स्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव आएंगे, साथ ही अच्छी संगत वाले मित्र से संपर्क बने रहें. प्रखर बुद्धि के चलते परिवार से जुड़ी चुनौतियों से निकल पाने में सफल रहेंगे और उलझे हुए प्रश्नों को सुलझा पाएंगे. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अच्छी चल रही है प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है नियमित रूप से व्यायाम अवश्य करें.

मिथुन
इसराशि के रिकवरी एजेंट का कार्य करने वाले लोग निर्धारित समय से पहले टारगेट को पूरा करने में सफल रहेंगे, बॉस प्रसन्न होकर सैलरी इंक्रीमेंट कर सकते हैं. पुरानी योजनाओं पर काम कर रहे व्यापारियों को वर्तमान समय की टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट करना होगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी के माध्यम से व्यापार का विस्तार संभव हो सकेगा. आज के दिन युवा वर्ग मानसिक रूप से प्रसन्न रहने वाले है, क्योंकि यह प्रसन्नता कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी. समय-समय पर घर के सुरक्षा इंतजामों पर नजर डालते रहें क्योंकि लापरवाही के चलते कीमती नुकसान के होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली चल रही हैं, इसलिए खान-पान को गुणवत्ता युक्त रखना होगा.

कर्क
इस राशि के लोगों के अंदर दूसरों के प्रति समर्पण की भावना नजर आएगी, साथ ही उनके कठोर व्यवहार में सौम्यता भी देखने को मिलेगी. व्यापारिक योजनाओं के लिए वर्तमान समय उपयुक्त है, इसलिए व्यापारियों को बड़े निवेशकों और सलाहकारों से राय मशवरा करना चाहिए. युवा वर्ग आज के दिन खुद को कमजोर और असहाय न समझें, जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव अक्सर आते रहते हैं. देवी को कुछ मीठा (हलवा) बनाकर भोग लगाएं. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और कार्यों में आ रही बाधा भी दूर होगी. जिन लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें हो रही हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा.

सिंह
इस राशि के लोगों की ग्रहों की स्थिति बेहतर प्लानिंग की ओर ले जा रही है इसलिए आप प्लानिंग को बनाने पर ध्यान दें. व्यापारी वर्ग को ग्राहक से लेकर कर्मचारी तक सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखना होगा, सभी का सहयोग आपकी तरक्की के लिए बेहद जरूरी है. युवाओं के मन मुताबिक काम होने में संदेह है, इससे परेशान न हो लगातार बिना रुके प्रयास करते रहे, जल्दी आपकी इच्छा के अनुरूप कार्य होंगे. अपनी क्षमता अनुसार गरीब व्यक्ति की मदद करें वर्तमान समय में ऐसा करने से भाग्य और पुण्य में वृद्धि होगी. जिन लोगों को यूरिन इन्फेक्शन जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें पानी का सेवन अधिक करना चाहिए.

कन्या
इस राशि के लोगों को कार्यों के प्रति फोकस रहना होगा, अपनी ओर से बॉस को शिकायत का मौका न दें. बिजनेस से जुड़े लोगों को आय से अधिक व्यय होने की आशंका है इसलिए बेवजह के ख़र्चों की लिस्ट को कम करने की कोशिश करें. युवाओं को कांफिडेंश के साथ लक्ष्यों तक पहुँचना होगा, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों की बदलती विचारधाराओं का भी सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी क्योंकि आने वाले समय में जरूरी काम के लिए धन की आवश्यकता पड़ सकती है. जिन लोगों ने कई दिनों से दांतों की सफाई नहीं कराई है, उनको करा लेना चाहिए क्योंकि आगे चलकर समस्या और बढ़ सकती है.

तुला
राशि के बैंक से जुड़े लोग खासकर जो कैशियर की पोस्ट पर हैं उनको पैसे के लेन-देन पर ध्यान रखना होगा. व्यापारी वर्ग काम को किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बगैर धैर्य के साथ करें, नहीं तो काम के अस्त व्यस्त होने की आशंका है. युवाओं को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोशिश बढ़ानी होगी, कम मेहनत में अधिक फल की अपेक्षा रखना उचित नहीं है. यदि वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का विचार बना रहे हैं तो कुछ समय के लिए इसे त्यागना उचित होगा. जिन लोगों का मोटापा तेजी से बढ़ रहा है, उन्हें थायराइड की जांच करा लेनी चाहिए, आशंका है कि आपका थायराइड बढ़ा हुआ होगा.

वृश्चिक
इस राशि के प्रमोशन की राह देख रहे लोगों को ऑफिशियल कार्यों को जिम्मेदारी और लगन के साथ करना होगा, तभी इच्छा जल्दी फलित होगी. आज की व्यापारिक स्थिति देखकर व्यापारी वर्ग परेशान न हो, थोड़ा धैर्य रखें निस्संदेह कुछ दिन में स्थितियां आपके अनुकूल होंगी. शिक्षा से जुड़े युवाओं को अध्ययन के लिए समय अधिक देना होगा, पढ़ाई के प्रति लापरवाही लक्ष्य से पीछे ले जा सकती है. अहम फैसले लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर एक बार विचार विमर्श जरूर कर लें, तत्पश्चात ही निर्णय लेना सही होगा. बिजी शेड्यूल के चलते खानपान में लापरवाही मत करें, अन्यथा कमजोरी के चलते आपके कार्य बाधित हो सकते हैं.

धनु
इस राशि के लोगों की जानकारी, निपुणता का प्रदर्शन आपके लिए लाभकारी होगा. वर्क लोड अधिक होने पर चिंता या तनाव लेने से बचें. आज के दिन व्यापारियों को दिन के प्रारम्भ से ही लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा, पुराने निवेश कारगर साबित होंगे. आज का दिन युवाओं के लिए पूरी तरह फायदेमंद होगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी दिन अनुकूल है. काम के सिलसिले से घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा और मनचाहा उपहार मिलने की संभावना है. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को चल रही पैथी से आराम नहीं मिल रहा है, वो एक बार पुनः बीमारी का परीक्षण कराएं.

मकर
इस राशि के लोग कोई भी काम बिना प्लानिंग के न शुरू करें, हर काम के अंत को बेहतर ढंग से लागू करें. जिन लोगों का टेलीकम्युनिकेशन का व्यापार है, आज के दिन उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवाओं का विनम्र स्वभाव रिश्तों को और मजबूत करेगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रखें किसी से कोई कटु वचन न बोलें. यदि माता-पिता के साथ रहते हैं तो उनकी सेवा में कोई कमी न रखें, क्योंकि अचानक से उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है. मोबाइल यूजर आंखों से पानी गिरना व जलन जैसी समस्या से आज के दिन अधिक परेशान हो सकते हैं.

कुंभ
कुंभ राशि के लोगों सैलरी इंक्रीमेंट के लिए धैर्य का परिचय देना होगा, तब तक आपको सौंपा गया काम ईमानदारी और लगन से करें. कारोबार में कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. साथ ही आर्थिक पक्ष में लिए गए निर्णय सही साबित होंगे, इनसे आपको आगे चलकर बड़ा लाभ होने वाला है. युवाओं को धर्म-अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढ़ाने की जरूरत है, इस समय हर तरह के ज्ञानार्जन पर फोकस करें. परिवार में सुख शांति बनी रहें इसके लिए आगे बढ़कर किसी गरीब की मदद करें, यदि संभव हो तो गरीब के लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराएं. सेहत में जिन लोगों को हृदय से संबंधित रोग है, वह लोग मानसिक तनाव से दूर रहें क्योंकि इनकी परेशानी बढ़ सकती है.

मीन
इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, आज आप जो भी कार्य करेंगे उसमे सफलता हासिल करेंगे. व्यापारी वर्ग जितना हो सके कर्ज लेने से बचें, बहुत आवश्यकता होने पर ही किसी से उधारी की बात करें अन्यथा नहीं. जिन युवाओं का रिश्ता तय हुआ है, वह मेलजोल बढ़ाने के लिए आउटिंग पर जा सकते हैं. वर्तमान समय में सुख-सुविधाएं के कारण लिया गया कर्ज आपको भविष्य में दिक्कत दे सकता है. हेल्थ में अत्यधिक जंक फूड का सेवन पेट से संबंधित दिक्कतों को बढ़ा सकता है, इसलिए इसके सेवन से परहेज करें तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

You missed

error: Content is protected !!