
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। उसने अब किक्रेट खेल में अपनी हरकत किये जाने की चाल चलना शुरू कर दी है। भारत मे इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इसकी संभावित तारीख भी सामने आई है।
अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तानी टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल जारी होना बाकी है। पता चला है कि पाकिस्तान विश्व कप के अपने मैच भारत आकर नहीं खेलेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इसी साल जुलाई में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाना है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। एशिया कप की मेजबानी तो पाकिस्तान के ही पास रहेगी, लेकिन टीम इंडिया के मैचों के लिए किसी अन्य न्यूट्रल स्थान की तलाश की जा रही है। इसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भी अपनी चाल चली है।
वनडे विश्व कप 2023 के अपने मैच पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश में खेल सकती है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार भारत टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, इसपर पिछले सप्ताह आईसीसी की बैठकों में चर्चा की गई थी, जिसमें एशिया कप मॉडल को एक समाधान के रूप में देखा गया। पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। कहा जा रहा है कि पीसीबी यह बताना चाहता है कि एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने से आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी पर संभावित प्रभाव पड़ सकता है। फरवरी 2025 में पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। यानी लगातार भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन आने वाले सालों में होने जा रहे हैं। लेकिन आपसी तनातनी के चलते दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे देश में नहीं जा रहे हैं। एशिया कप के दौरान भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे। इसके लिए दूसरे ऑप्शन के तौर पर यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड को शामिल किया गया है। भारत-पाकिस्तान मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे और भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल किसी दूसरे देश में खेला जाएगा।
आईसीसी के जीएम ने भी किया इसी ओर इशारा ——
इस बीच खबर ये भी है कि आईसीसी के जीएम वसीम खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस ओर इशारा भी कर दिया है। वसीम खान ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि यह यहां किसी दूसरे देश में होगा या नहीं, लेकिन एक न्यूट्रल वेन्यू की काफी अधिक संभावना है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत में अपने मैच खेलेगा। मुझे लगता है कि उनके मैच भी भारत के एशिया कप मैचों की तरह तटस्थ स्थल पर होंगे। हालांकि उन्होंने किसी तीसरे देश का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये बांग्लादेश हो सकता है। इससे पहले बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि वनडे विश्वकप के पूरे शेड्यूल का ऐलान जल्द किया जाएगा, इसके लिए वेन्यू भी करीब करीब तय कर लिए गए हैं और कहा गया था कि पाकस्तानी टीम को बीजा दिलवाने के लिए भारत सरकार से बात की जाएगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से वनडे विश्व कप को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी ओर से बयान दिया जाएगा, इसके बाद फिर बीसीसीआई का रुख क्या रहेगा, इसका भी इंतजार करना होगा
