रतलाम बार मे पसंदीदा गाना नही सुनाने पर हंगामा कर तोड़फोड़ कर कर्मचारी को चाकू घोपने वाले बदमाश सौरभ बरगुंडा ओर उसके दो साथियों देव सिसोदिया,ओर आदर्श उर्फ आडी पुरवामा का पुलिस ने आज जुलूस निकाल दिया। इन बदमाशो को पुलिस देवास के पास एक गाव से पकड़ कर लाई थी। बदमाशों को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सोपा है।

उल्लेखनीय है कि रतलाम के बायपास पर स्तिथ एक बार मे गुरुवार की रात को एक बदमाश सौरभ बरगुंडा अपने साथियों के साथ पहुचा था।बार में पसंदीदा गाना ना सुनने को मिला तो बदमाश सौरभ ने जमकर हंगामा किया और उसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर एक कर्मचारी के सीने में चाकू घोंप दिया। बदमाश सौरभ साथियो सहित मौके से भाग गया था। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। स्टेशन रोड पुलिस ने बदमाश सौरभ बरगुंडा ओर उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज

पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश साथियो सहित रतलाम से देवास के पास किसी गाव में छिपा हुआ है। सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस का दल देवास के पास गाव से बदमाश सौरभ ओर उसके दो साथियों को कलरात पकड़कर रतलाम लाई। आज बदमाश सौरभ ओर उसके दो साथियों को पैदल ही स्टेशन रोड थाने से न्यायलय तक ले जाया गया। पुलिस द्वारा पैदल ले जाने का कारण वाहन खराब होना बताया गया है।पुलिस ने सभी को न्यायलय में पेश किया। न्यायलय ने सौरभ ओर उसके साथियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सोपा।

You missed

error: Content is protected !!