
रतलाम ( ivnews ) सोशियल मिडिया पर जान पहचान होने के बाद खुद कोज्योतिषचार्य बताकर पूजा के नाम पर एक महिला से करीब साढ़े चार लाख की धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने मे सफलता हासिल की. आरोपी करीब सात माह से फरार चल रहा था.
घटना का संक्षिप्त विवरण-
रतलाम के नयागाँव राजगढ निवासी फरियादी तृप्ती पति स्व. विजय गोथरवाल उम्र 32 वर्ष ने 22 मई 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र मे रिपोर्ट लिखाई थी कि आरोपी तरुण पिता रामगोपाल कोरी सोशियल मिडिया पर खुद को ज्योतिषचार्य की पहचान बताकर पुजा पाठ के नाम से आनलाईन रूपयो का ट्रान्जेक्शन करवाकर उसके साथ धोखाधडी की है। यह ऑन लाइन ट्रांजेक्शन करीब चार लाख रुपयों का हुआ था. फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध धारा 318(4),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण-
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व मे टीम बनाकर उक्त आरोपी की पतारासी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे थाना प्रभारी एवं अनुसंधान कर्ता द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किया आरोपी काफी चालाक होकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था आरोपी करीब 07 माह से फरार चल रहा था विवेचना के दौरान सायबर सैल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी तरुण पिता रामगोपालसिह कोरी उम्र 36 साल निवासी गली नम्बर 3 राकेस मार्ग गाजियाबाद उतरप्रदेश हाल राजनगर इक्सटेंशन गाजियाबाद उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जैल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी –
01- तरुण पिता रामगोपालसिह कोरी उम्र 36 साल निवासी गली नम्बर 3 राकेस मार्ग गाजियाबाद उतरप्रदेश हाल राजनगर इक्सटेंशन गाजियाबाद उतरप्रदेश
महत्वपूर्ण भूमिका :-
उक्त आरोपी को पकडने मे थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, निरी अमित कोरी, उनि.हिमालसिह डामोर, आर नरेन्द्र पावरा,आर कान्हा मेघवाल एवं सायबर सेल रतलाम से आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर मोर सिंह डामोर की सराहनीय भूमिका रही।
