रतलाम ( ivnews ) जैन साधु संत के पैदल विहार (यात्रा) में सुरक्षा संबंध में श्री सकल जैन युवा संघ समाज ने आज एक ज्ञापन रतलाम एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया.
श्री सकल जैन समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन मे कहा गया की जैन समाज के साधु साध्वी महाराज के चार्तुमास काल के पश्चात् अन्य शहरों कस्बों में धर्म आराधना हेतु पैदल (विहार) ही जाना होता है।विगत कुछ वर्षो से सड़क दुर्घटनाओ में वृद्धि हुई है,और पैदल विहार के दौरान संत समाज भी इन दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है…जो की चिंता का विषय है क्योंकि साधु संत केवल संघ समाज की ही नहीं बल्कि राष्ट्र की भी अनमोल धरोहर है,
ज्ञापन मे निवेदन किया की संतो के विहार हेतु उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.. एवं सड़क मार्ग पर सावधानी हेतु ऐसे बोर्ड लगाए जाए ताकि जागरूकता बढे एवं पैदल चल रहे सभी सुरक्षित हो सके.ऐसे साधु संत निर्भय होकर अपना विहार सम्पन्न कर सके.इस मोके पर
श्री सकल जैन यूवा संघ के सुमित सुराणा, धर्मेंद्र रांका, हेमंत संघवी, संदीप चनोड़िया, विनय लोढ़ा, जितेश चोपडा, प्रकाश लोढ़ा, प्रितेश गदिया, सहित बड़ी संख्या मे समाजजन मौजूद थे.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!