
रतलाम,( ivnews) मुंबई–दिल्ली एक्सप्रेस वे आठ लेन पर एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्राले से जा भिड़ी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार की सुबह हुआ.सूरत के कपड़ा व्यवसायी 38 वर्षीय साहिल पिता संजय पत्नी और दो बच्चों के साथ गुजरात के सूरत से नोएडा एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे काजलिया पाड़ा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर चलती ट्राले के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे के वक्त कार के एयरबैग खुलने से सभी सवारों की जान बच गई, हालांकि चारों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में साहिल कुमार, पत्नी स्वेनका 35 वर्ष,बेटा शनय 15 वर्ष और श्यान 4 वर्ष शामिल हैं। सभी का मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार जारी है।
