रतलाम ( ivnews) पिता से शराब का क्वार्टर मांगकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस युवक को दोस्तों एवं अन्य लोगो ने किसी तरह से रस्सी से बांधकर नीचे उतारा. बताया जाता हैं की युवक की पत्नी का एक माह पूर्व निधन होने के बाद से वह मानसिक रूप से काफी तनाव मे हैं.

रतलाम के अर्जुन नगर में आज दीपक नामक युवक पानी की करीब 40 फ़ीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया और मरने की बाते करने लगा। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास कर नीचे उतरने का कहा लेकिन वह नहीं उतरा। ऊपर चढ़ने के पहले उसने पिता से शराब का क्वार्टर मांगा था। पिता अपने दोस्त से सो रुपए उधार लेकर शराब का क्वार्टर लेकर आए और उसे बताया, इसके बाद भी वह नीचे नहीं आया। इसके बाद दीपक का दोस्त और कुछ लोग ऊपर चढ़े तथा जैसे-तैसे दीपक को पकड़ा तथा रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसे नीचे लेकर आए।


28 वर्षीय दीपक उर्फ राहुल पिता लक्ष्मण निवासी अर्जुन नगर रविवार रात बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां गया था। सोमवार सुबह उसके पिता सुबह वहां पहुंचे तथा उसे अपने साथ लेकर घर आ रहे थे। तभी वह घर के पास पहुंच कर पिता से कहने लगा कि मुझे शराब का क्वार्टर लाकर दो। पिता शराब का क्वार्टर लेने जाने लगे तभी वह पास में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। आसपास लोगों की भीड़ लग गई तथा लोग उसे समझाने लगे तो वह कहने लगा कि जी कर क्या करेगा, कूद कर मर जाएंगा। लोग उसे बातों में लगाकर समझाते रहे। इसी बीच दीपक का एक दोस्त ऊपर चढ़ा तथा उसे समझाने लगा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ और लोग ऊपर पहुंचे। तब तक पुलिस भी आ गई थी। मौके पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड का दल भी दमकल लेकर पहुंचा। दोस्त व अन्य लोगों में जैसे-तैसे उसे पकड़ा तथा उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे तथा करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद उसे लेकर नीचे आए। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि उसकी पत्नी का एक माह पहले निधन हो चुका है, उसके बाद से वह तनाव में रहता है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!