रतलाम ( ivnews ) भाजपा के पूर्व जिलाध्य्क्ष के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के एक एएसआई और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की. ए एस आई अपने बेटे के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे के पम्प पर अपनी कार मे पेट्रोल डलवाने गया था. जहाँ पेट्रोल कम भरने की बात ए एस आई ने कही तो पेट्रोल पम्प संचालक ने होने साथियो के साथ मिलकर ए एस आई और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी. ए एस आई की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे पम्प संचालक विवेक पोरवाल और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. आरोपी विवेक पोरवाल भाजपा का पदाधिकारी भी रह चूका हैं. ग्वालियर पुलिस द्वारा एन डी पी एस एक्ट के एक मामले मे हिरासत मे लिए जाने के बाद उसे तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष ने उसे पद से हटा दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

घटना रतलाम जिले के ढोढर में रविवार शाम की हैं.ढोढर मे एक पेट्रोल पंप पर मावता चौकी में पदस्थ एएसआई मनीष शर्मा अपने बेटे के साथ कार में 1 हजार रुपए का पेट्रोल भराकर पंप से निकले थे। करीब 100 मीटर दूर जाने पर जब उनकी नजर पेट्रोल के कांटे पर गई, तो कांटा उसी जगह पर था। पेट्रोल भरने के बाद भी कांटा ऊपर नहीं आने पर वह वापस गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल भरने की पर्ची दिखाने को कहा। वहां मौजूद पेट्रोल पंप संचालक विवेक पोरवाल ने पर्ची देने के बजाय बदतमीजी से बात की, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पोरवाल ने अपने चार साथियों को बुला लिया और एएसआई व उनके बेटे को पीट दिया। उन्हें लात-घूंसों और लट्ठ से भी मारा गया। घटना की रिपोर्ट ए एस आई ने ढोढर पुलिस चौकी पर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी विवेक पोरवाल सहित उसके साथियों के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.
आरोपी विवेक पोरवाल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्व. प्रहलाद पोरवाल का बेटा है। वह खुद भी रतलाम जिले में भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक रह चुका है। जिस पेट्रोल पंप पर मारपीट की गई, वह आरोपी विवेक पोरवाल का ही है। जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले ग्वालियर पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में भाजपा नेता विवेक पोरवाल को हिरासत में लिया था। इसके बाद तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने 4 फरवरी को उसे पद से मुक्त कर दिया था।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!