Oplus_16908288

रतलाम, ( ivnews) अक्टूबर माह की सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network System) रैंकिंग में रतलाम पुलिस ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के नेतृत्व में रतलाम पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अक्टूबर माह की सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network System) रैंकिंग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सीसीटीएनएस भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके माध्यम से एफआईआर, गुमशुदगी, मर्ग, निवारक कार्यवाही, अनुसंधान, ई-कोर्ट इंटीग्रेशन आदि पुलिस कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

रतलाम जिले ने वर्ष 2025 में अब तक जारी 10 रैंकिंग में से 7 बार प्रथम एवं 3 बार द्वितीय स्थान प्राप्त कर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
पुलिस मुख्यालय एससीआरबी भोपाल द्वारा “A” ग्रुप (7500 से अधिक प्राथमिकी वाले जिलों) में की गई मूल्यांकन प्रक्रिया में रतलाम जिले ने डेटा क्वालिटी में 69.40 अंक एवं डेटा क्वांटिटी में 80 अंक प्राप्त कर कुल मिलाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस सफलता में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारीगण, विवेचक, सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं सीसीटीएनएस शाखा टीम का सामूहिक प्रयास रहा। विशेष रूप से स्पोक प्र.आर.(क) सपना भाटिया, प्र.आर.(क) सीमा देवदा, प्र.आर. बलराम पाटीदार (शाखा प्रभारी), प्र.आर. दिनेश सिंह बिष्ट एवं प्र.आर. लोमेश शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!