
रतलाम ( ivnews ) रात मे खाना खाने को लेकर दो भाईयो के बीच हुई मारपीट के बाद घर के बाहर सोया बड़ा भाई सुबह मृत मिला.पुलिस नेबड़े भाई के साथ मारपीट करने वाले छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
घटना रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमर गांव के दर्जनपाड़ा गांव की है। मृतक का नाम मंगलसिंह पिता हिमा वसूनिया है। मृतक अपने छोटे भाई जितेंद्र व माता-पिता के साथ रहता था। पास में एक और छोटा भाई रमेश भी अपने परिवार के साथ रहता है।
मंगलवार रात मंगलसिंह व इसके छोटे भाई जितेंद्र के बीच शराब के नशे में खाना खाने को लेकर विवाद हुआ। छोटे भाई जितेंद्र ने बड़े भाई मंगलसिंह को खाना खाने को कहा। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया।
जितेंद्र ने बड़े भाई मंगलसिंह के साथ थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की। झूमाझटकी में मंगलसिंह नीचे गिर गया। इससे उसके सिर पर बाएं तरफ सिर में चोट लगी। फिर वह घर के आंगन में ही सो गया। सुबह 6 बजे सबसे छोटे भाई रमेश की पत्नी उठी तो जेठ मंगलसिंह को उठाया को वहनहीं उठा. इसकी सुचना रावटी पुलिस को दी गई.
सूचना पर रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया,व पुलिसकर्मी पहुंचे। मोके पर जांच के बाद पुलिस ने मृतक के सबसे छोटे भाई रमेश की पत्नी की रिपोर्ट पर मृतक के छोटे भाई आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू वसूनिया पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज रतलाम लाया गया. पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा गया.
