रतलाम/भोपाल, (ivnews)
 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने भोपाल मध्य क्षेत्र विधानसभा के आत्मनिर्भर विकसित भारत सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही इस संकल्प को साकार किया जा सकता है । इसके लिए उन्होंने तीन मंत्र बताए—
1- उपभोक्ता – उपभोक्ताओं को भारत में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करने का दृढ़ निश्चय करना पड़ेगा।
2- व्यापार – व्यापारियों को भी स्वदेशी निर्मित/उत्पादित वस्तुओं के विक्रय को प्राथमिकता देने का दृढ़ संकल्प लेना पड़ेगा ।
3- उत्पादन/निर्माण – भारत के सारे उद्योग/कारखाने मनुष्य के उपयोग में आने वाली सभी छोटी बड़ी वस्तुओं का निर्माण  करने का निर्णय करें और इसके लिए सतत अभियान चलाए । ये तीनों काम मिशन मोड में निरंतर किए जाए तो 2047 के पहले ही आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाने का संकल्प सिद्ध हो जाएगा।
इस सम्मेलन को भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की पंच निष्ठाओं को अमल में लाने की अपील की। सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह ने किया था । इसमें महापौर मालती राय, पूर्व सांसद आलोक संजर और भोपाल जिला भाजपा के अध्यक्ष रविन्द्र यति  ने मंच साझा किया । अशोक सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंचासीन अतिथियों को महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गई और उनका गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!