रतलाम, ( ivnews )
आपका आशीर्वाद जब तक मुझे मिलेगा, तब तक रतलाम की सेवा करना है।। विशेष निवेश क्षेत्र को स्वरूप में लाकर रतलाम को पूर्ण विकसित करने की जो कल्पना है और जो सपना देखा था, उसे पूर्ण रूप से जमीन पर उतारना है। शहर में बदलाव आ रहा है , लेकिन इसे बदलता हुआ नगर ही नहीं, अपितु व्यापार में, उद्योग में और सामाजिक स्वरूप में पूर्ण विकसित कर सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ेंगे।


यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रबुद्ध जन दीप मिलन समारोह में कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जो दायित्व मुझे दिया और प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर जो माहौल बना, उससे प्रदेश की जीडीपी मे उद्योग से हिस्सा बढ़ने लगा है | देश में मध्य प्रदेश खेती में नंबर वन रहा है और उससे प्रदेश की जीडीपी में 40 फीसदी हिस्सा खेती का और 20 प्रतिशत हिस्सा उद्योग से है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की परिकल्पना ने वातावरण बनाया है |रतलाम के निवेश क्षेत्र में 3 उद्योग जमीन ले चुके है। एक का तो भवन बनकर तैयार है। जल्द ही कई अन्य बड़ी कंपनियों का निवेश भी आ रहा है। इससे पूरा बदलाव आएगा |

Oplus_16908288


श्री काश्यप ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि रतलाम को पुनः मालवा-निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र बनाने की जो बात कही थी, वह पूरी होगी। निवेश क्षेत्र की चर्चा जिस तरह पूरे देश में हो रही है, उससे लगता है कि मालवा-निमाड़ ही नहीं पूरे देश में रतलाम का नाम रोशन होगा।
जिला भाजपा प्रभारी प्रदीप पांडे ने कहा कि रतलाम की प्रगति के लिए जब जनसमुदाय कदम से कदम मिलाकर चलता हो और सरकार के साथ आगे बढ़ते है, तो विकास, समाज और संस्कृति तीनों का संगम दिखता है। उन्हें गर्व है कि जनप्रतिनिधि, सरकार में मंत्री, सामाजिक – धार्मिक कार्यकर्ता के रूप में और संवेदनाओं से भरा हुआ जनकल्याण का कोई भी विषय हो, ऐसे सब कार्यों में चेतन्य काश्यप तत्परता से कदम बढ़ाते है। प्रदेश में हुए प्रयासों से दो साल में  लगातार एक मिशन के रूप में उद्योग क्रांति देखने को मिल रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम शहर विकास की ओर अग्रसर है और केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और नगर सरकार तीनों मिलकर काम कर रहे है। मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने में लगे हैं, जिससे हमारा शहर बदलता नज़र आ रहा है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काश्यपजी को सबसे बेहतरीन मंत्रियों में रखा है। ये हम सबके किए गौरव की बात है। आम जन के  विश्वास पर खरा उतरने के लिए मंत्रीजी के साथ नगर सरकार लगातार कार्य कर रही है। समारोह का संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया| आभार युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने माना। इस दौरान शहर के व्यापारिक, व्यवसायिक, सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे |

By V meena

error: Content is protected !!