
रतलाम ( ivnews) अखिल भारतीय महापौर परिषद (एआईसीएम) की नव निर्वाचित अध्यक्ष/चेयरमैन श्रीमती रेणु बाला गुप्ता ने महापौर प्रहलाद पटेल की कार्यकुशलता एवंम् दक्षता को देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर में सदस्य नियुक्त किया है।

उन्होने पत्र में उल्लेखित किया है कि आपके समर्पण, नेतृत्व, क्षमता तथा नगरीय शासन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संगठन में आपकी भूमिका (एआईसीएम) के उद्देश्यों को ओर अधिक सःशक्त बनाएगी तथा संस्था को उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगी।