
रतलाम ( ivnews ) विधार्थियो को दी गई स्कूटी उनके शिक्षा और करियर की राह को सुगम बनाएंगी. शासन की यह योजना बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा मे महत्पूर्ण कदम है… उक्त उदगार रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने उत्कृष्ट विधालय मे आयोजित जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर प्रहलाद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, एडीम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम रतलाम सिटी सुश्री आर्ची हरित, डीईओ श्रीमती अनीता सागर, एडी शिक्षा राहुल मंडलोई, एडीपीसी अशोक लोढ़ा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर, सी.एम. राइस प्राचार्य श्रीमती संध्या वोहरा, तथा प्राचार्य सुधीर गुप्ता उपस्थित थे
अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि “रतलाम के होनहार विद्यार्थी नगर का गौरव हैं। ऐसी योजनाएँ उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करेंगी।”
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि “सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल है। विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और जिले का नाम रोशन करें, यही उद्देश्य है।”
डीईओ श्रीमती अनीता सागर ने कहा कि “यह पहल शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।”

एडीम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि “यह योजना न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देती है बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सुगम साधन भी उपलब्ध कराती है। शासन और समाज का साझा प्रयास ही बच्चों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।”
प्राचार्य सुभाष कुमावत ने उद्बोधन व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज का दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है। शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह संभव हुआ। विद्यार्थी इस प्रोत्साहन को जिम्मेदारी में बदलकर समाज की सेवा करेंगे।”
स्कूटी प्राप्त करने वाले विद्यार्थी-
नगर के 8 शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालयों के कुल 13 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियाँ सौंपी गईं—
उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम : अक्षत – राजेश कुमार भावसार और सुरभि- दिनेश गवली
शासकीय उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 रतलाम : महेश पोपंडिया
शासकीय नवीन कन्या उ.मा. विद्यालय रतलाम : रिहाना बानो
जवाहर उ.मा. विद्यालय रतलाम : अनुष्का डामोर और नरेंद्र निनामा
संदीपनी विद्यालय रतलाम : जीवराज और प्रिया राज पुरोहित
एमएलबी स्कूल रतलाम : खादिजा
नवीन विनोबा उमावि रतलाम : विष्णु देव और निकिता भगोरा
शासकीय दीनदयाल विद्यालय रतलाम : ललिता और मयूर
शासन की योजना
स्कूटी योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक विद्यालय से एक टॉपर छात्र और एक टॉपर छात्रा को स्कूटी क्रय हेतु राशि दी जाती है। इसके अंतर्गत पेट्रोल स्कूटी हेतु ₹90,000/- तथा ई-स्कूटी हेतु ₹1,20,000/- की राशि शासन द्वारा दी जाती है। पालक अपनी ओर से राशि मिलाकर शासन के निर्धारित मापदंड अनुसार स्कूटी क्रय कर सकते हैं।
विशेष आकर्षण
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण समारोह से एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे सभी ने उत्साहपूर्वक देखा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मेहता ने किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अभिभावक और आर.सी. पांचाल, श्रीमती माया मौर्या, मनोज मूणत, शरद शर्मा, श्रीमती हेमलता शिवहरे, श्रीमती प्रेमलता व्यास, श्रीमती रीना कोठारी, मुन्नेश बघेल, अनिल शर्मा आदि तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
