रतलाम ( ivnews ) कार मे डोडा चुरा भरकर ला रहे दो युवकों मे से पुलिस ने एक युवक को कार मे भरे डोडा चुरा सहित पकड़ा. कार चालक भागने मे सफल रहा.दोनों युवक राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी है.

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर धड़पकड़ करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन मे रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व मे 10 सितम्बर 2025 को उप निरीक्षक राजेश मालवीय को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई सूचना कि एक या दो व्यक्ति क्रेटा कार क्र.MPO9WE665 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर मंदसौर से नगरी के रस्ते पिपलोदी होते हुए जावरा तरफ जा रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पिपलोदी के पास संदिग्ध कार को रोक गया। इस दौरान कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार से कूद कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा कार के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा थे जिसका नाम पता पूछते सोहनलाल पिता हिरकनराम विश्रोई उम्र 25 साल नि. चेनपुरा जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया। कार से निकलकर भागने वाले व्यक्ति का नाम कमलेश पिता पूनमाराम विश्नोई नि. चेनपरा बताया। कार की विधिवत तलाशी लेते कार के अंदर से 160 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। आरोपियों के विरुद्ध थाना रिंगनोद पर अप. क्र 350/25
धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद किया गया। आरोपी सोहनलाल से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ कीजा रही है।

जप्त मश्रुका-

160 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा कीमती करीब 4 लाख रुपए, एक क्रेटा कार कीमती
10 लाख रुपए कुल जप्त मश्रका कीमती करीब 14 लाख रुपये

सराहनीय भमिका–

निरीक्षक आनंद सिंह आजाद, उनि राजेश मालवीय, उनि रघुवीर जोशी व थाना
रिंगनोद पुलिस चौकी माननखेडा व पुलिस चौकी ढोढर टीम की सराहनीय भमिका रही है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!