
रतलाम ( ivnews ). ऑल इंडिया फोटोग्राफर फेडरेशन नई दिल्ली जिला रतलाम ईकाइ के तत्वाधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर में मंडल रेल प्रबंधक डॉ अश्विन कुमार, लायंस क्लब रतलाम समर्पण अध्यक्ष डॉ श्वेता विनचुरकर वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय व वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश व्यास के आतिथ्य में मनाया गया ।फेडरेशन जिला अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि फोटोग्राफी ऐसा हुनर है जो व्यक्ति को रोजगार तथा मान सम्मान दोनों देती है मन लगाकर किया गया कार्य फोटोग्राफर को ऊंचाई तक ले जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ अश्विन कुमार ने कहा कि वर्षो पूर्व कहा जाता था कि फोटोग्राफी कला है फिर ऐसा दौर आया है जब विज्ञान का दबदबा बढा किंतु वास्तविकता यह है कि फोटोग्राफर की रचना धर्मिता और उसकी दृष्टि फोटोग्राफी को महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली बनाती है और यह हमेशा प्रभावशाली रहेगी बच्चों को साहित्यिक कलात्मक गतिविधियों से जोड़े रखना आवश्यक है ताकि उनकी प्रतिभा का सर्वांगीण विकास हो एवं वे आने वाले कल के बेहतर इंसान बने । इस अवसर पर डॉ अश्विन कुमार ,गोविंद उपाध्याय, डॉ श्वेता विंचुरकर, राकेश पोरवाल ने केक काट कर विश्व् फोटोग्राफी दिवस का उत्सव मनाया तथा सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया इस दौरान नगर के फोटोग्राफर रवि गुप्ता, विपुल अग्रवाल , प्रतीक शर्मा,लगन शर्मा, चंद्रशेखर भट्ट, अनिल जैन ,प्रकाश कुमावत, चिंटू वर्मा, चंद्रशेखर सोलंकी, राजेश पोरवाल, देवेंद्र लिंबोदिया, इमरान खान, नितेश वर्मा, इमरान, चेतन शर्मा, राजेश यादव, स्वदेश शर्मा,श्री राम राठौर ,आशीष संचेती, जीतू तंवर, शानू तंवर, विशाल, सोनू पवार, धर्मेंद्र मिश्रा, समीर खान, अरुण कुमार पाठक सहित नगर के फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर मौजूद थे अंत में आभार प्रदर्शन संयोजक राकेश पोरवाल ने माना ।
