रतलाम ( ivnews ) जिले में अत्यंत महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल है जिनके प्रति जागरूक रहना एवं उन्हें सहेजना हम सब का दायित्व है इस प्रकार के आयोजन जहां पर एक और पुरातत्व के महत्वपूर्ण स्थल से हमें रूबरू कराते हैं वहीं दूसरी ओर बच्चों में वैचारिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का विकास करते हैं उक्त विचार जिलाधीश राजेश बाथम ने पुराने कलेक्टोरेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर परिसर में ऑल इंडिया फोटोग्राफर एसोसिएशन नई दिल्ली शाखा रतलाम एवं लायंस क्लब समर्पण रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं.

कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर राजेश कुमार बाथम, डीआरएम डॉ अश्विन कुमार, एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश पोरवाल क्लब अध्यक्ष डॉ श्वेता विनचुरकर, सचिव रीता दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत राकेश पोरवाल, डॉ श्वेता विंचूर कर, रीजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे, झोन चेयरपर्सन अर्चना अग्रवाल, वीणा छाजेड़, डॉ सुलोचना शर्मा ,नीरज सुरोलिया, गोपाल जोशी आदि ने किया । क्लब अध्यक्ष डॉ श्वेता विनचुरकर ने कहा कि फोटोग्राफी एक विधा है जिसमें हर कोई पारंगत हो सकता है। क्लब प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए इस आयोजन करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैलाश व्यास ने बताया कि फोटोग्राफी का आविष्कार फ्रांस के जोसेफ नाइस फोर एवं लुइस डागपुरे ने सन 1837 में किया था और 1839 में फ्रांस सरकार ने उसके पेटेंट कॉपीराइट को खरीद कर दुनिया को इस उपहार के रूप में दिया था जिसकी घोषणा 19 अगस्त 1839 को की गई थी इसलिए प्रत्येक वर्ष इस दिन फोटोग्राफी दिवस संपूर्ण दुनिया में मनाया जाता है। इस अवसर पर अतिथियों ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम भव्या शेखावत, द्वितीय ध्यानी वोरा, तृतीय अरनव पांचाल व विभूति निगम, एकांत पाटीदार, विहान देसाई ,दमयंती राठौर, चेष्टा परमार, हिमालय राठौर, लावण्या गोमें, रिमशा खान ,दिव्यांशी मेहरा, हरेम्ब दीक्षित, रोहिणी निंदाने व काव्या शर्मा सहित विभिन्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद् घाटन तथा अवलोकन किया। अतिथियों को क्लब व फेडरेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया। क्लब की छवि नीलिमा सिंह, सुनीता साखी, अनिल कंवर, राखी थोरेचा अग्रवाल ,मूवीना गोरी, सपना अग्रवाल, उषा गोयल, कविता व्यास, कुसुम चाहर, अमिता तिवारी, शबाना जीवा खान, विनीता नागोरिया, पत्रकार हेमंत भट्ट, जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पाठक सहित विभिन्न नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास ने व आभार राकेश पोरवाल ने माना।

By V meena

error: Content is protected !!