
रतलाम (ivnews) स्व डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कालेज मे बुधवार शाम हुई रेंगिग कि घटना के दोषी दोनों छात्रों को मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कालेज से निष्कासित कर दिया है. यह निर्णय मेडिकल एंटी रेंगिग कमेटी की बैठक के बाद लिया गया. रेगिंग काण्ड के मुख्य आरोपित छात्र को एक साल और उसके साथ सहयोगbकरने वाले छात्र को 6 माह के लिए निष्कासित किया गया है
मेडिकल कालेज की डीन डॉ अनिता मुथा ने बताया की बुधवार की रात को कालेज परिसर के नर्सिंग होस्टल मे एमबीबीएस सेकंड ईयर के दो छात्र अनमोल ओर आयुष्मान ने एम बी बी एस के फर्स्ट ईयर के दो छात्रों के साथ रेंगिग की थी. जिसमे एक छात्र के सिर के बाल ट्रिमर से काट दिए गए थे. इस घटना के बाद आज सुबह मेडीकल कालेज की एंटी रेंगिग कमेटी की बैठक हुई. बैठक मे एंटी रैगिंग कमेटी के साथ-साथ एंटी स्क्वाड (जो अचानक जाकर हॉस्टल में चैकिंग करता है ) सभी हॉस्टल के वार्डन उपस्थित थे. सभी ने पूरी जानकारी लेकर दोनों पीड़ित. छात्रों से जानकारी ली और उनके बयान लिए. इसके साथ दोनों दोषी बच्चे जो हैं उनसे भी बात की तो उन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया कि उन्होंने इस तरह की घटना की है इसके बाद जो हमने दो स्टूडेंट थे उनमें से एक को 1 साल के लिए एकेडमिक से निष्कासित कर दिया है वह परीक्षा भी नहीं दे पाएगा और हॉस्टल से तो हमने उसको पूरे समय के लिए बाहर कर दिया है जो दूसरा स्टूडेंट है जिसने उसका साथ दिया था उसे हमने 6 महीने के लिए एकेडमिक एक्टिविटी से निष्कासित किया है इस तरह की घटना को रोकने के लिए आगे सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाए जाएंगे रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा आने जाने वालों के लिए.. सोमवार को मीटिंग लेकर चर्चा करके कुछ आगे किया जाएगा. दोषी छात्रों के पेरेंट्स से बातचीत अभी नहीं हुई है. अभी फिलहाल हमने दोनों छात्रों से बात की है एक छात्रों के पेरेंट्स कल आने वाले हैं अभी हमने दोनों के पेरेंट्स से फोन द्वारा बातचीत करेंगे और घटनाक्रम की जानकारी देंगे इस घटनाक्रम में एक पीढ़ीत छात्र जिसके बाल काटे गए हैं और दूसरा है जिसको बोला गया था बाल काटने का लेकिन उसने नहीं काटे…. दोनों छात्र ठीक है दोनों की परीक्षाएं थी… वह परीक्षा दे रहे हैं दोनों को फिजिकल कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. यह जो बाल काटने की घटना है वही एक बड़ी घटना है…यह हरकत करना बिल्कुल गलत है इसी वजह से हमने इतना सख्त डिसीजन लिया है वह पहले भी जाता रहा है रात में उसने शराब भी पी हुई थी बाहर से पीकर आया था और यहां आने के बाद भी शराब पी और जूनियर बच्चों से छात्र भी शराब भी मंगवाई गई थी
