रतलाम ( ivnews ) पति की आंख में मिर्ची झोंककर धोखाधडी पूर्वक रूपए एवं जेवर ले जाने वाली दुल्हन को न्यायालय ने तीन साल की सजा सुनाई.

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना दीनदयाल नगर रतलाम के आरसीटी 2627/2016 में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आंकाक्षा गुप्ता द्वारा आज 28 जुलाई 2025 को पारित अपने निर्णय में आरोपी मोना पारिक पिता रामचन्द्र पारिक आयु 21 वर्ष निवासी कांकरा पोस्ट सटोला तहसील छोटी सादडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को धारा 420 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुऐ 03 वर्ष का कारावास तथ़ा राशि 5000/- रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कृष्णकांत चौहान द्वारा की गई। सहायक निदेशक अभियोजन रतलाम श्रीमती आशा शाक्यवार ने बताया कि फरियादी मुकेश की शादी न होने से व शादी के लिये कोई लडकी न मिलने से कचरु,ओमप्रकाश व हसीना बी ने मुकेश को अपनी जान पहचान वाली अच्छी लडकी से शादी कर भरोसा देकर मुकेश की शादी मोना पारिक निवासी इन्दोर से करवाई। शादी के बाद मोना पारिक 17 अप्रैल 2016 को मुकेश मोना पारिक को मोटर साईकल पर बैठाकर इन्दोर जाने के लिये अपनी मौसी कलाबाई टांक निवासी दीनदयालनगर रतलाम के यहां ले जा रहा था. दीनदयालनगर मे मोना पारिक, मुकेश की आँखो मे मिर्ची डालकर तथा अपने साथ करीब एक लाख रुपये के जेवर व करीब दो लाख रुपये नगदी लेकर कही भाग गई.फरयादी मुकेश द्वारा कचरु ,ओमप्रकाश व हसीना बी तथा मोना पारिक व उसके भाई राजेश पारिक को तलाशते रहे लेकिन नही मिले. ये सभी कही भाग गये. प्रथम दृष्टया मामला उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध फर्जी शादी करवाकर रुपये ठगने तथा धोखाधडी का पाया जाने से आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण धारा 420 भादवि का दर्ज किया गया था। विचारण न्यायालय द्वारा प्रकरण की मुख्य आरोपिया मोना पारिक एवं शीला के विरूद्ध विचारण करते हुऐ आरोपी मोना पारिक को धारा 420 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुऐ 03 वर्ष का कारावास तथ़ा राशि 5000/- रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। आरोपी शीला को दोषमुक्त किया गया। शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी कृष्णकांत चौहान, विशेष लोक अभियोजक (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के द्वारा की गई है।

By V meena

error: Content is protected !!