रतलाम ( ivnews ) श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज मां गायत्री हवन तथा मां सरस्वती के पूजन के बाद दीक्षारंभ आरंभ किया गया संस्था में नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने स्कूली शिक्षा के बाद प्रथम बार कॉलेज में शिक्षा अध्ययन प्रारंभ किया संस्था की सभी कक्षाओं बीसीए, बीबीए, बीकॉम तथा बीएससी में नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने कॉलेज शिक्षा तथा कॉलेज के स्वतंत्र वातावरण को लेकर उत्साहित नजर आए। संस्था में दीक्षा आरंभ की शुरुआत संस्था परिचय तथा संस्था के प्राचार्य एवं स्टाफ के परिचय के साथ हुई ।

नशा मुक्ति अभियान

रतलाम पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने तथा औरों को भी इस हेतु प्रेरित करने के लिए महिला थाना प्रभारी सुश्री गायत्री सोनी ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और नशे से मुक्त रहने की शपथ दिलाई ।

By V meena

error: Content is protected !!