रतलाम. एक माह पूर्व एक मोबाइल टावर लगाने वाली कम्पनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात करने वाले तीन बदमाशो को पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशो से लुटा गया सामान ओर बाइक बरामद की है।


लूट की यह घटना लालगुवाड़ी के पास हुई थी।दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई ने बताया पिछले महीने की 16 तारीख को फरियादी अब्दुल करीम निवासी रेल नगर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि वह निजी मोबाइल कंपनी पर मशीन लगाने का काम करता है। मेघ नगर से अपनी बाइक से रतलाम आ रहा था। दोपहर करीब 12 लाल गुवाड़ी व कनेरी के बीच पुलिया पर लघुशंका करने बाइक खड़ी की थी। चाबी इसी में लगी थी और बैग, हेलमेट, मोबाइल फोन, मशीन रखी हुई थी। वापस आया तो दो अज्ञात व्यक्ति बाइक व सामान चोरी कर जाने लगे। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होने धक्का देकर गिरा दिया। हाथ में पहने कड़े की सिर में मारी।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्वार्थ बहुगुणा ने एएसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक दीपक मण्डलोई के नेतृत्व में सायबर एवं थाने की टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा। संदेह के आधार पर भरत पिता कन्हैयालाल भाभर (23) निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उससे बाइक, एक लोहे का कडा, एक हेलमेट, दूसरे आरोपी रवि पिता सुखराम सिंगाड(20) निवासी सिमलापाडा, घोडाखेडा, तीसरे आरोपी मनोज उर्फ पाटी उर्फ मनोर पिता शोभाराम निनामा(30) निवासी घोडाखेडा को गिरफ्तार कर पीडि़त की बाइक, दो मशीने, दो मोबाइल फोन, हेलमेट बरामद कर लिए

By V meena

You missed

error: Content is protected !!