
रतलाम ( ivnews )व्यापार के रूपये उगाई कर बस मे सवार मुनीम के बेग से करीब दस लाख रूपये की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया हैं. पुलिस के मुताबिक फरयादी मुनीम ने ही अपने मित्र के साथ मिलकर लाभ कमाने के लिए वारदात की झूठी कहानी गढ़ी थीं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नगद राशि जब्त कर ली.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियो को चोरी गया मश्रुका बरामत करने एवं आरोपियो की शीघ्र धर-पकड करने हेतु निर्देश दिये गये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा , एसडीओपी श्रीमति निलम बघेल के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी बाजना रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे पुलिस टीम को थाना बाजना क्षेत्र से चोरी गया मश्रुका बरामद करने मे बढी सफलता हाथ लगी है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
फरियादी कैलाश पिता बापुलाल नागर उम्र 40 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ की रिपोर्ट पर 20 जून 25 को धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे फरियादी ने बताया था कि उक्त दिनांक को वह बाजना से व्यापारी अनिल कुमार, सुनिल कुमार गुप्ता पचौर के व्यापार के रुपये उगाकर बस मे बैठकर रतलाम जाते समय उसके पास लिये बैग मे कुल 9,73,750 रुपये कि राशि बैग सहित उसके मुह पर पास बैठे वयक्ति ने कुछ लिकविड नुमा पदार्थ उडाया जिससे फरियादी कि आखों मे जलन हुई तथा गहरी नींद लग गई जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी का रुपयो से भरा बैग लेकर गायब हो गया। फरियादी पचौर के व्यापारी के यहां विगत 20 वर्षो से मुनिम के रुप मे रुपये उगाई का कार्य करते आया है ।

तरीका-ए-वारदातः-
प्रकरण मे फरियादी / मुनिम द्वारा अपने साथी मुकेश सक्सेना के साथ मिलकर षडयंत्र पुर्वक योजना बनाई कि वे दोनो मिलकर व्यापारी अनिल कुमार , सुनील कुमार गुप्ता निवासी पचौर के रुपये योजनाबध्द तरीके से व्यापारी एवं पुलिस को गुमराह कर झुठी जानकारी देकर अवैध लाभ कमा लेंगे और किसी को कोई शंका भी नही होगी । इस प्रकार फरियादी मुनिम स्वयं द्वारा झुठी कहानी बनाकर व्यापारी के रुपये अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करवाये तथा बेहोश होने का ढोंग किया और बस मे जानबुझकर सोता रहा ।
गिरफ्तारआरोपीः–
1.कैलाश पिता बापु नागर उम्र 40 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ
- मुकेश पिता राजेन्द्र सक्सेना उम्र 35 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ
जप्तशुदा मश्रुकाः-
9,50,000 /- रुपये (नौ लाख पचास हजार रुपये ) मय बैग ।
सराहनीय भूमिका :-
निरी रणजीत सिंगार , उनि के.एल.रजक , सउनि योगेश निनामा, सायबर सेल रतलाम के प्रआर मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर विपुल भावसार, राहुल पाटीदार प्रआर ज्ञानेन्द्र सिंह , शैलेन्द्र सिंह, दिलीप रावत(थाना माणक चौक) , प्रेम निनामा , शंकर राव शिन्दे , किशन मचार , दरबार जमरा , नरवर मईडा, की सराहनीय भुमिका रही है ।
