
रतलाम ( ivnews ) इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 25 एवं 26 जून को चंपा विहार सागोद रोड , रतलाम पर होगा। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 255 विद्यार्थी अपने मॉडल प्रदर्शित करेंगे । इन विद्यार्थियों के साथ इनके शिक्षक – शिक्षिका भी मौजूद होंगे । इस प्रदर्शनी में शिक्षा सत्र 2023-24 के 122 अवार्डी शामिल होंगे जिनमें 53 छात्राएं तथा 69 छात्र होंगे। इसी तरह शिक्षा सत्र 2024-25 के 133 अवार्डी शामिल होंगे जिनमें 73 छात्राएं तथा 60 छात्र होंगे।

उक्त आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजन समिति का गठन किया गया है । आयोजन के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढ़ा एडीपीसी रमसा तथा संयोजक श्री सी .एल.सालित्रा, एपीसी , रमसा को तथा जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आयोजन के लिए 16 समितियों का गठन भी किया गया है, जिन्हें विभिन्न दायित्व दिए गए हैं।

शुभारंभ आज 25 जून को
प्रदर्शनी का शुभारंभ 25 जून को दोपहर 12:30 बजे होगा। मुख्य अतिथि जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे , विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ संजय वाते करेंगे ।
समापन 26 जून को
प्रतियोगिता का समापन 26 जून को दोपहर 3 बजे होगा । समापन समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर होंगे । विशेष अतिथि महापौर नगर निगम प्रहलाद पटेल एवं गुजराती साइंस कॉलेज इंदौर के पूर्व प्राचार्य डॉ. पी के दुबे होंगे । अध्यक्षता शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के पूर्व प्राचार्य डॉ. संतोष जोशी करेंगे।