रतलाम ( ivnews ) राजस्थान से मोटर साइकल पर लेकर आ रहे अवैध मादक पदार्थ एमड़ी के साथ दो युवकों को कालूखेड़ा पुलिस ने पकड़ा हैं. युवकों से 15 ग्राम एमड़ी जब्त की गई. जब्त एमड़ी की कीमत करीब डेड लाख रूपये हैं. युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक राजस्थान के निवासी है

घटना का विवरण –

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था. थाना कालुखेडा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी वसीम खान पिता सलीम खान पठान निवासी कोटडी व रियान खान पिता शकील खान पठान निवासी कोटडी को बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल से मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स का परिवहन करते रानीगांव फन्टा पर घेराबन्दी कर पकडा तथा आरोपीयो की तलाशी, पहचान, तौल की कार्यवाही उपरान्त आरोपी वसीम खान व रियान खान से 15 ग्राम MDMA ड्रग्स व बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई बाद आरोपी वसीम व रियान को गिरफ्तार किया गया । थाना कालुखेडा पर आरोपी वसीम व रियान के विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण मे आरोपी वसीम व रियान से मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स के लाने ले जाने के सम्बध मे पुछताछ की जा रही है जो न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर तस्दीक की जाएगी ।

Oplus_16777216

गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1. वसीम खान पिता सलीम खान पठान निवासी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान
2. रियान खान पिता शकील खान पठान निवासी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान

जप्त मश्रुका –
1. एक प्लास्टिक की थैली मे MDMA ड्रग्स वजन 15 ग्राम किमती 1,50,000 रूपये
2. एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रूपये,

सराहनीय भुमिका –

थाना प्रभारी निरीक्षक लिलियन मालवीय, सउनि मनीष शर्मा, प्र आर नरेन्द्र चावडा, आरक्षक सावरिया पाटीदार, रोहित, असलम, नितिन जोशी,अनिल रावत,अनिल जाट, पवन जाट, श्याम पण्डया, सैनिक दिलीप धनगर ।

By V meena

error: Content is protected !!