रतलाम ( ivnews) मित्र निवासी कॉलोनी स्थित हजरत ख्वाजा खुदा सैयद दादाजी (शहीद) की दरगाह शरीफ परिसर में 421वां दो दिवसीय सालाना उर्स 19 मई से आयोजित किया गया है।पहले दिन कुरआन ख्वानी होगी तथा चादर शरीफ पेश की जाएगी। दूसरे दिन 20 मई की रात महफिल-ए-सिमां (कव्वाली) का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें मोहम्मद के शहर में कव्वाली का दुनिया में ढंका बजाने वाले इंटरनेशनल कव्वाल असलम साबरी शिरकत कर कलाम पेश करेंगे।
उर्स कमेटी द्वारा उर्स के लिए तैयारियां की जा रही है तथा दरगाह शरीफ परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। उर्स कमेटी के सदर मंसूर अली पटोदी व कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि पहले दिन 19 मई को सुबर छह बजे परचम कुशाई के साथ उर्स शुरू होगा। इसके बाद सुबह आठ बजे कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया है।शाम साढ़े पांच बजे संदल व चादर शरीफ का जुलूस शेरानीपुरा क्षेत्र में स्थित मदार साहब का चिल्ला शरीफ परिसर से निकाला जाएगा। जुलूस विभिन्ना मार्गों से होकर हजरत ख्वाजा खुदा सैयद की दरगाह शरीफ पहुंचेगा, जहां चादर शरीफ पेश कर देश में अमन, शांति व खुशहाली के लिए दुआ की जाएगी। इसके बाद तबर्रुक (प्रसादी) वितरित की जाएगी।दूसरे दिन 20 मई को सुबह आठ बजे कुरआन ख्वानी का आयोजन होगा तथा शाम सात बजे से शुद्ध शाकाहारी लंगर (भंडारा) का कार्यक्रम शुरू होगा। रात नौ बजे कव्वाली प्रोगाम रखा गया है, जिसमें मशहूर कलाम चलो सर के बल चलो मोहम्मद के शहर में, लोग तुफान उठा लेंगे तु मेरे साथ ए जाने गजल, क्यों अाकर रो रहा है मोहम्मद के शहर.. आदि खई मशहुर कलाम गाकर गाकर देश विदेश में हिन्दुस्तान का नाम रोशन करने वाले इंटरनेशनल कव्वाल असलम साबरी (दिल्ली) व कव्वाल जावेद हुसैन (यूपी) कलाम पेश करेंगे।उर्स कमेटी के सचिव सैयाद साजिद अली, उपाध्यक्ष सैयद मनसब अली, दीपक नागोरी, सह कोषाध्यक्ष सैयाद शाहिद अली, संचालन कर्ता अफजल हुसैन शाह, अनवर शेरानी, मांगीलाल जैन आदि ने श्रद्धालु्ओं से उर्स कार्यक्रमों में शिरकत करने की अपील की है।

By V meena

error: Content is protected !!