रतलाम ( ivnews) वृंदावन रेसीडेंसी…. फ्लेट नंबर 308…. चल रहा था आई पी एल किक्रेट का सट्टा…. पुलिस की दबिश… पकड़ा गया युवक…. मोके से. मिले कई मोबाइल और एक टेबलेट…. पकड़ा गया युवक राजस्थान की राजधानी जयपुर का निवासी निकला……

घटना का संक्षिप्त विवरण –
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में अवैध लाभ कमाने तथा आईपीएल सट्टा अंक लिखने वाले पर अंकुश लगाने हेतु थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम की टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा विश्वशनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्तिफ्लैट नम्बर 308 वृदावन रेसीडेंसी रतलाम में तीसरे फ्लोर पर मोबाईल पर आईपीएल सट्टा कर रहा है तुरंत दबीश दी जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना पर म.नं. 308 वृदावन रेसीडेंसी तीसरे फ्लोर पर जाकर देखने पर एक मकान के कमरे का दरवाजा खुला था जिसमे देखने पर कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मोबाईल चलाता दिखा तथा उसके पास मे ओर भी मोबाईल व टेबलेट रखे हुए थे । उक्त व्यक्ति पर शंका होने पर उसको पकडा तथा उसके हाथ मे रखे मोबाईल को देखते वह टेबलेट मे आईपीएल का क्रिकेट मैच देखकर मोबाईल से आईपीएल का सट्टा का संचालन करता हुआ पाया गया । जिससे नाम पता पुछते अपना नाम आशीष पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 41 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर हाल वृदावन रेसीडेंसी रतलाम का होना बताया जिससे मोबाईल पर लाईव allpanelexch.app के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मेच का सट्टा कर अवैध लाभ कमाने कमा रहा था । जो उक्त व्यक्ति का कृत्य 4 क द्युत अधिनियम का होना पाया जाने से आरोपी आशीष से आईपीएल सट्टा में 33 लाख रुपये की सट्टा का हिसाब लिखी हुई पर्ची व एक पेन मिला । आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

जप्त मश्रुका –
05 मोबाईल व एक टेबलेट एवं 33 लाख रूपये की सट्टा अंक लिखी पर्ची ।

सराहनीय भूमिका –

औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम , उनि ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शर्मा, ललिता कटारा, नरेन्द्र सिंह पावरा, कान्हा मेघवाल, आरक्षक पवन मेहता अभिषेक पाठक , लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!