
रतलाम ( ivnews ) पुलिस की मारपीट और लीज की फसल का हिस्सा नहीं मिलने से परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को थाने के बाहर सड़क पर रख कर चककजाम कर दिया. करीब पांच घंटे तक चले चककजाम को रतलाम से पहुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जावरा एस डी एम ने परिजनों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन देकर समाप्त करवाया. पुलिस ने मामले मे दो व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया और पिपलोदा पुलिस थाने के एक पुलिस कर्मी को लाईन अटैच कर दिया.
घटना पिपलोदा की हैं. मृतक का नाम समरथ धनगर है। जो अपने पार्टनरों से फसल का हिस्सा नहीं मिलने से परेशान था। समरथ ने पिपलौदा थाने में मामले की शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि शिकायत पर उल्टे पुलिस आरक्षक अनिल पाटीदार ने समरथ के साथ बदसलूकी की।
परिजनों का आरोप है कि धोखाधड़ी से आहत होकर समरथ ने जहरीली दवा पी ली, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर, शव लेकर थाना पहुंच गए.
परिजनों और ग्रामीनो ने करीब पांच घंटे तक थाने के बाहर सड़क पर चक्कज़ाम किया। रतलाम से एडिशनल एसपी राकेश खाखा और जावरा एसडीम त्रिलोचनक गोड़ मौके पर पहुंचे हैं और आक्रोशित परिजनों से चर्चा कर आंदोलन को समापत करवाया.
मामले में रतलाम एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं वही दोषी आरक्षक अनिल पाटीदार को लाइन अटैच कर धोखाधड़ी करने वाले पार्टनर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।