रतलाम ( ivnews ) मोटर साईकल पर अवैध रूप से डोडा चुरा ले जाते सैलाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति से 25 किलो डोडाचूरा मोटरसाइकिल सहित कुल कीमती 1 लाख रुपए जप्त किए.

घटना का संक्षिप्त विवरण–
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरी. सुरेन्द्र सिंह गडरिया व थाना सैलाना की विशेष टीम द्वारा 4 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोईन पिता नसीम खाँ मेवाती उम्र 20 साल निवासी एलची थाना दलोदा जिला मन्दसौर के कब्जे से 25 किलो डोडाचुरा किमती 50,000/- रुपये व एक मोटर साईकल स्प्लेण्डर किमती 50,000/- रुपये कुल किमती 1,00,000/- रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना सैलाना पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपी-

1. मोईन पिता नसीम खाँ मेवाती उम्र 20 साल निवासी एलची थाना दलोदा जिला मन्दसौर

जप्त मश्रुका

01. 25 किलो डोडाचुरा किमती 50,000/- रुपये 
  1. एक मोटर साईकल स्प्लेण्डर किमती 50,000/- रुपये कुल मशरुका किमती 1,00,000/- रुपये

सराहनीय भूमिका –

पुलिस थाना सैलाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रिया , उनि आनन्द बागवान चौकी प्रभारी धामनोद, सउनि शिवजी यादव ,प्रआर अनिरुद्ध सिंह, महेन्द्र सिंह, हेमन्त जाट, संदीप शेगोकर, संदीपसिंह भदोरिया आरक्षक मुकेश मेघवाल, दिनेश पाटीदार, यशपाल धनगर, विजय, तुफान भुरिया, अर्जुन मकवाना की सराहनीय भूमिका रही।

By V meena

error: Content is protected !!