
रतलाम (ivnews ) जिले के ग्राम बरखेड़ा मे हाट बाजार मे मोटर साईकल अड़ने को लेकर हुए विवाद मे एक वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी. पिटाई से बचने थाने पहुचे इस युवक की वर्ग विशेष के लोगो ने थाने के सामने ही फिर से पिटाई कर दी. इस घटना कि सूचना जैसे ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियो को मिली तो वह थाने पहुचे. थाने से हिन्दू संगठन के कार्यकर्त्ताओ को खड़ेदने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इससे आक्रोशित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर चकाजाम कर धरना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर रतलाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आलोट क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मोके पर पहुचे.
घटना शाम करीब सवा पांच बजे की हैं. ग्राम केलुखेड़ी का निवासी नीमच के आर बी एस कालेज का छात्र संदीप धनघर अपने अंकल के साथ मोटर साईकल से हाट बाजार करने आया था. बाजार मे निकलने के दौरान उसकी मोटर साईकल वर्ग विशेष के एक युवक से अड़ गई. इसी बात पर दोनों मे विवाद. हुआ. इस विवाद मे वर्ग विशेष के युवक ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया. इन युवकों ने मोटर साइकल सवार युवक संदीप धनगर के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. इन युवकों से बचने के लिए संदीप पुलिस थाने की और भगा तो इन युवको ने उसे थाने के बाहर पकड़ कर फिर पीटना शुरू कर दिया. संदीप किसी तरह बचकर थाने के भीतर पहुंचा तो वर्ग विशेष के युवक थाने के भीतर भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
इस घटनाक्रम की खबर गांव के हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को लगी तो वह भी पुलिस थाने पहुंच गए. संदीप के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता नारेबाजी करने लगे.हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ताओ का आरोप हैं की बरखेड़ा पुलिस ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को थाने से बाहर भगाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई कार्यकर्ताओ को चोटे आई हैं. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से आक्रोशित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता बजरंग दल के तूफानसिंह, सुनील सेठिया, गोपाल सेन भाजपा नेता अनिल पोरवाल भेसोदा, सोनू पाटीदार पंकज व्यास के साथ सड़क पर चक्कजाम कर धरने पर बैठ गए. हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता बरखेड़ा- आलोट और बरखेड़ा- सीतामऊ मार्ग को जाम कर धरने पर बैठे. चक्कजाम से दोनों तरफ के मार्ग अवरुद्ध रहा.
बताया जाता हैं की बरखेड़ा पुलिस ने संदीप के साथ मारपीट करने वाले युवकों मे से सलीम मुल्तानी और अल्ताफ मुल्तानी को पकड़ लिया. जबकि कुछ युवक फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी की मांग हिन्दू संगठन के कार्यकर्त्ता कर रहे हैं. सूचना मिलने पर आलोट एस डी ओ पी शबेरा अंसारी, आलोट थाना सहित आसपास के थानो के टी आई पुलिस बलके साथ मोके पर पंहुचा. रतलाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा भी सूचना मिलते ही बरखेड़ा के लिए रवाना हो गए थे. बरखेड़ा पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधिकक्ष राकेश खाखा ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर उनकी मांगो को पूरा करने का आश्वाशन देकर चक्कजाम समापत करवाया. बरखेड़ा पुलिस ने नामजद दो युवक अल्ताफ मुल्तानी और सलीम मुलातानी सहित 16 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया. कुछ आरोपियों को पकड़ने की जानकारी भी सामने आई हैं.
आरोपियों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर…..
नीमच के आर बी एस कालेज मे पढ़ने वाले संदीप धनगर के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपियों सहित सभी आरोपियों द्वारा गांव मे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार की सुबह बुलडोजर चल सकता हैं. आंदोलनकरियो की. एक मांग यह भी थीं. चुकी पुलिस ने सभी मांगे मानने का आश्वाशन दिया हैं तो सम्भावना हैं की कल बरखेड़ा मे अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल सकता हैं.